×

CSK फैंस के लिए खुशखबरी, दो हफ्तों में एनसीए से रिलीज होंगे दीपक चाहर

इंडियन प्रीमियर लीग की चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब से गुजर रहे हैं

लगातार दो मैचों में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के निराशाजनक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के अभियान की शुरुआत के बाद टीम को तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की कमी खल रही है.

हालांकि सीएसके फैंस को जल्द राहत मिल सकती है चूंकि खबरों के मुताबिक चाहर को दो हफ्तों के बाद बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी से रिलीज किया जा सकता है. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की सेवाएं नहीं मिल रही हैं, जो क्वाड्रिसेप्स टियर इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाहर अभी बैंगलोर में हैं और उन्हें दो हफ्ते में एनसीए से रिलीज कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर 25 अप्रैल तक पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने के लिए तैयार हो होंगे. खास तौर पर, दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी में 14 करोड़ रुपए की भारी राशि में खरीदा था.

जहां फैंस को चाहर की वापसी का इंतजार है, वहीं सीएसके के पेसर एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और जिस वजह से टीम को फ्रेंचाइजी को एलएसजी के खिलाफ मैच में मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे को मैदान पर उतारना पड़ा.

मिल्ने 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ पहले मैच के बाद चोटिल हो गए थे, जबकि जॉर्डन को कथित तौर पर टॉन्सिल संक्रमण के कारण छह दिनों के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, मिल्ने के 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के खेल के लिए फिट होने की संभावना नहीं है, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जॉर्डन महत्वपूर्ण संघर्ष के लिए समय पर ठीक हो जाएगा.

trending this week