×

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को साइन किया, मार्क वुड की जगह मिलेगा मौका

तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी आठ साल बाद आईपीएल में खेलने वाले जिम्ब्बावे के पहले खिलाड़ी होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 22, 2022 12:29 PM IST

इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंन्ट्स (LSG) ने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के लिए साइन किया है. इसी के साथ मुजरबानी आठ सालों के बाद आईपीएल खेलने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

जिम्बाब्वे के हरारे में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने सोमवार को एक पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की.

वुड दाहिनी कोहनी की चोट के कारण आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नहीं खेलेंगे. वुड पिछले हफ्ते नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे.

वुड ने पहली पारी में 17 ओवर गेंदबाजी करने के बाद कोहनी की चोट का हवाला देते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड प्रतियोगिता में पहले टेस्ट से नाम वापस ले लिया था. उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गय था.

TRENDING NOW

लखनऊ टीम ने फरवरी में बैंगलोर में आयोजित आईपीएल मेगा नीलामी में वुड के लिए 7.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. हालांकि फ्रैंचाइज़ी ने मुजरबानी के कॉन्ट्रेक्ट की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है.