×

IPL 2022: 15वें आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स के नए कप्तान बने मयंक अग्रवाल

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को टीम का नया कप्तान बनाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 28, 2022 11:48 AM IST

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फ्रेंचाइजी ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) सीजन के लिए भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम का नया कप्तान बनाया है। बता दें कि पंजाब ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को स्क्वाड से रिलीज कर दिया था।

किंग्स ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए अग्रवाल को नया कप्तान बनाने के फैसले का ऐलान किया। ट्वीट में मयंक ने कहा, “मैं आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का नेतृत्व करके खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

याद दिला दें कि मयंक फिलहाल भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हैं, जिसका पहला मैच चार मार्च से मोहाली में खेला जाएगा।

TRENDING NOW

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, राज अंगद बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, विरिक चटर्जी, भालतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल।