×

IPL 2022, Orange Cap: ऑरेंज कैप सजी जोस बटलर के सिर, नहीं दे सका कोई भी टक्कर

जोस बटलर IPL के एक सीजन में विराट कोहली (973) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे और पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर जमकर रन उगला और 863 रन अपने नाम करने में सफल रहे। बटलर ने IPL 2022 के 17 मैचों में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राईक रेट से ये रन बनाए। इस तरह बटलर IPL के एक सीजन में विराट कोहली (973) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे और पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। इस तरह बटलर ने IPL 2022 के ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर लिया जो पहले से ही तय माना जा रहा था।

बटलर इस पूरे सीजन कमाल की फॉर्म में नजर आए जिसका अंदाजा उनके शतक और अर्धशतकों की संख्या से लगाया जा सकता है। IPL के 15वें सीजन में बटलर ने 4 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े। इस सीजन बटलर जिस तरह से रन बना रहे थे, उसे देखकर लग रहा था कि वो गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच में IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। लेकिन फाइनल में 39 रन के स्कोर पर आउट होने के साथ ही उनका ये सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि इस पारी की बदौलत बटलर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पछाड़ने में सफल रहे। वॉर्नर ने एक IPL सीजन में 848 रन बनाने का कारनामा किया था।

IPL के 15वें सीजन में बटलर के आसपास भी कोई नहीं आ सका। टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल। तीसरे नंबर पर केएल के ही साथी क्विंटन डिकॉक ने कब्जा जमाया। केएल राहुल 616 रन जबकि डिकॉक 508 रन बनाने में कामयाब रहे।

IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन

  • 863- जोस बटलर (RR)
  • 616- केएल राहुल (LSG)
  • 508- क्विंटन डिकॉक (LSG)
  • 487- हार्दिक पांड्या (GT)
  • 483- शुभमन गिल (GT)

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

  • विराट कोहली- 973
  • जोस बटलर- 863
  • डेविड वॉर्नर- 848
  • केन विलियमसन- 735
  • क्रिस गेल – 733

trending this week