×

IPL 2022: नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने से नाखुश हैं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल 2022 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 24 रन से जीत दिलाने में मदद करने के लिए दो शुरुआती विकेट झटकने में मदद मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 16, 2022 11:16 AM IST

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सीमर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कहा कि वो ब्रेबोर्न विकेट में कुछ स्विंग पाकर खुश हैं, जिससे उन्हें आईपीएल 2022 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 24 रन से जीत दिलाने में मदद करने के लिए दो शुरुआती विकेट झटकने में मदद मिली.

बोल्ट ने अपने चार ओवरों का स्पेल 2/18 के आंकड़े के साथ समाप्त किया और साथी मध्यम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (2/32) और ओबेद मैककॉय (2/35) के आंकड़े भी शानदार रहे. राजस्थान रॉयल्स के 179/6 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी की पारी 20 ओवरों में 154/8 पर ही सिमट गई.

बोल्ट ने कहा, “स्विंग पाकर खुशी हुई, कुछ दिन दूसरों से बेहतर होते हैं. मैं विकेटों से खुश हूं. मेरे पास गेंद के साथ एक साधारण खेल है, मैं इसे पिच करने की कोशिश करता हूं और इसे स्विंग करने में खुशी होती है.”

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बोल्ट ने कहा कि उनके लिए भारत में गेंदबाजी करना मुश्किल था क्योंकि परिस्थितियां उनके लिए अलग थीं. उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए गेंदबाजी करने के लिए एक कठिन जगह है. ये बहुत सी सीख और अवसर प्रदान करता है और ये एक रोमांचक टूर्नामेंट है.”

हालांकि वो अपनी गेंदबाजी से खुश थे, लेकिन बोल्ट नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने से नाखुश थे. उन्होंने कहा, “8 नंबर पर मैं खुश नहीं हूं, लेकिन हम देखेंगे की चीजें कैसे आगे बढ़ती है.”

TRENDING NOW

बोल्ट ने नौ गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए और दो चौके लगाए. वे आईपीएल 2022 के उनके पहले चौके थे जिसने टीम को बराबर स्कोर तक पहुंचने में मदद की.