×

IPL 2023 Final: रिजर्व-डे पर हुई बारिश, तो क्या है विकल्प, इन प्वाइंट्स से समझिए कैसे तय होगा विजेता ?

चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस फाइनल में आमने-सामने है. रविवार को बारिश की वजह से खेल को टाल दिया गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 29, 2023 3:53 PM IST

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस फाइनल में आमने-सामने है. रविवार को बारिश की वजह से खेल को टाल दिया गया था, ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल है कि अगर आज भी अगर बारिश होती है तो क्या वह विकल्प हैं, जिससे मैच खेला जा सके और विजेता का फैसला हो सके.

एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें कि आज यानी 29 मई को अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना भी काफी कम है, हालांकि मैच के समय यानी शाम 7-8 बजे के बाद बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश होने की संभावना कम बताई जा रही है. रविवार को भी ऐसा ही अनुमान था, मगर मैच बारिश से पूरा नहीं हो सका था, इसलिए बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

रिजर्व डे पर क्या है विकल्प:

1.अगर फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे के दिन भी बारिश से प्रभावित होता है, तो 120 मिनट का अतिरिक्त समय का विकल्प है.

2.अगर 9.35 बजे रात तक मैच शुरू हो जाता है तो बिना ओवरों की कटौती के साथ मैच होगा, यानि पूरे 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा.

3. अगर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाता है, तो कम से कम पांच ओवर के मैच का विकल्प है, हालांकि इसके लिए रात 11.56 तक मैच शुरू होना चाहिए. पांच ओवर के मैच शुरू होने के लिए 12.06 AM आखिरी टीम है.

4. अगर बारिश से पांच ओवर का खेल भी नहीं हो पाता है, तो आखिरी विकल्प सुपर ओवर का है. सुपर ओवर के लिए अधिकतम समय सीमा 01.20 AM है, इस समय सीमा तक मैदान खेल के लिए तैयार हो जाना चाहिए

TRENDING NOW

5. अगर बारिश से सुपरओवर का भी खेल नहीं हो सका तो लीग स्टेज में 70 मैच के बाद टॉप रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. गुजरात टाइटंस की टीम लीग स्टेज में टॉप रही थी, तो अगर मैच नहीं होता है तो गुजरात टाइटंस खिताब जीत लेगी.