×

IPL 2023 Award Winners: IPL अवॉर्ड्स में GT का रहा जलवा, जानें किसके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

इस सीजन गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 30, 2023 3:58 AM IST

IPL 2023 Award Winners List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का खिताब जीतने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली जबकि गुजरात टाइंटस की टीम अपना खिताब बचाने में नाकाम रही. बारिश से बाधित इस खिताबी मुकाबले का परिणाम निकलने में 20 घंटे से ज्यादा का समय लगा लेकिन अंत में माही की टीम ने बाजी मारी. चेन्नई ने गुजरात को DLS पद्धति के तहत 5 विकेट से हराया. IPL खिताब जीतने के एवज में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए की रकम मिली. तीसरे नंबर पर रहने वाली वाली टीम मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये जबति चौथे नंबर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले.

चैंपियन भले ही चेन्नई बना लेकिन व्यक्तिगत अवॉर्ड जीतने में गुजरात सबसे आगे रहा. इस सीजन गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया.गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए जिसमें 2 शतक भी लगाए. वहीं, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 28 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप अपने नाम की.

 

IPL 2023 अवॉर्ड लिस्ट यहां देखें

  • विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स (20 करोड़)
  • रनरअप: गुजरात टाइटंस (12.5 करोड़) 
  • पर्पल कैप: मोहम्मद शमी (28 विकेट)
  • ऑरेंज कैप: शुभमन गिल (890 रन)
  • प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल): डेवोन कॉनवे
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: यशस्वी जायसवाल
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: शुभमन गिल
  • कैच ऑफ़ द सीजन: राशिद खान (काइल मेयर्स का कैच)
  • फेयरप्ले अवॉर्ड: दिल्ली कैपिटल्स
  • 4s ऑफ द सीजन: शुभमन गिल
  • लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन: फाफ डु प्लेसिस
  • पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स

 

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन

TRENDING NOW

  • शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)- 890 रन
  • फाफ डुप्लेसी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर)- 730 रन
  • डेवन कॉन्वे (चेन्नई सुपर किंग्स)- 672 रन
  • विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 639 रन
  • यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)- 625 रन

IPL 2023 में में सबसे ज्यादा विकेट

  • मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स)- 28 विकेट
  • मोहित शर्मा (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
  • राशिद खान (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
  • पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस)- 22 विकेट
  • युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)- 21 विकेट