×

IPL 2023: राजस्थान के सामने पंजाब की चुनौती, कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आज जीतने वाली टीम ?

आज जीत दर्ज करने वाली टीम अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है, वहीं हारने वाली टीम रेस से बाहर हो जाएगी. मगर 14 अंक के साथ भी टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - May 19, 2023 6:21 PM IST

आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने है. दोनों ही टीमें इस समय 12-12 अंक पर मौजूद है. आज जीत दर्ज करने वाली टीम अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है, वहीं हारने वाली टीम रेस से बाहर हो जाएगी. मगर 14 अंक के साथ भी टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण है. हालांकि दोनों ही टीमों के लिए चांस काफी कम है, मगर क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, इसलिए दोनों टीमों के प्लेऑफ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

क्या है समीकरण ?

आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम इस समय पहले से 14-14 अंक है, अगर आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम अगला मैच हार जीती है तो आज राजस्थान की टीम जीतती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे. अब मामला नेट रन रेट का है. मुंबई के 14 प्वाइंट्स हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट माइनस 0.128 है. वहीं आरसीबी की टीम के पास 14 अंक और +0.180 का रन रेट है. राजस्थान की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाती है पंजाब के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज करती है तो वह मुंबई और आरसीबी से आगे निकल जाएगी, आरसीबी अगर एक रन से भी मुकाबला हारती है तब भी राजस्थान का रन रेट ज्यादा बेहतर हो जाएगा. राजस्थान का नेट रन रेट +0.140 है.

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स की बात करें तो वहां मामला थोड़ा धुंधला है. पंजाब का नेट रन रेट -0.308 है. पंजाब के लिए यह जरुरी है कि आरसीबी अपना अगला मुकाबला 30 रन से हारे तो पंजाब किंग्स को जीत का मार्जिन 94 रन का रखना होगा, तब जाकर उसका रन रेट में सुधार हो सकता है.