This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2023: मुंबई को हराकर गुजरात फाइनल में पहुंचा, खिताबी मुकाबले में चेन्नई से होगी भिड़ंत
शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए 129 रनों की पारी खेली जबकि मोहित शर्मा ने 2.2 ओवरों में महज 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 27, 2023 12:57 AM IST

IPL 2023 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर गुजरात टाइंस ने लगातार दूसरी बार IPL फाइनल में बनाई जगह बना ली है. अब अपना खिताब बचाने के लिए गुजरात फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. मुंबई के खिलाफ गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल और गेंदबाज मोहित शर्मा. शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए 129 रनों की पारी खेली जबकि मोहित शर्मा ने 2.2 ओवरों में महज 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
The ????????? of #TATAIPL 2023 ?
It’s going to be the Chennai Super Kings facing the Gujarat Titans in the summit clash ?
BRING. IT. ON ? pic.twitter.com/FYBhhsN808
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई की पूरी टीम 18.2 ओवरों में 171 रनों पर ढेर हो गई. मोहित के 5 विकटों के अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2 विकेट झटके. गुजरात की टीम 28 मई, रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.
?? Happy faces after a monumental win ?#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/1Mh1bNaqfD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
गुजरात IPL की तीसरी टीम है जिसने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ही कर पाई थी. यही नहीं, गुजरात पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने अपने पहले 2 सीजन फाइनल का टिकट हासिल किया है.
IPL प्लेऑफ़ में सबसे बड़ी जीत का अंतर (रनों के लिहाज से)
- 105 – आरआर बनाम डीसी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2008 SF
- 86 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2012 Q2
- 81 – एमआई बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
- 71 – आरसीबी बनाम आरआर, पुणे, 2015 एलिमिनेटर
- 62 – जीटी बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 Q2
IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सीजन के पहले मैच में भिड़ने वाली दोनों टीमें फाइनल मुकाबला भी खेलेंगी. गुजरात ने पिछले सीजन डेब्यू करते हुए खिताब पर कब्जा किया था और अब उसके पास लगातार दूसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है.
IPL 2023
- पहला मैच – सीएसके बनाम जीटी
- फाइनल मैच – सीएसके बनाम जीटी
पहले 30 IPL मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत
TRENDING NOW
- 22: हार्दिक पांड्या*
- 20: स्टीव स्मिथ
- 19: शेन वॉर्न
- 19 : श्रेयस अय्यर
- 18: युवराज सिंह