This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2023 Qualifier 2: MI vs GT- रोहित की सेना या हार्दिक के वीर, कौन मारेगा निशाने पर तीर
गुजरात की टीम चैंपियन की तरह खेली लेकिन पहले क्वॉलिफायर में उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं मुंबई की टीम ने शुरुआत तो अच्छी नहीं की लेकिन धीरे-धीरे वह रंग में आ गई है. एलिमिनेटर में उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी है. ऐसे में रोहित का अपने पुराने साथी हार्दिक से मुकाबला देखने वाला होगा.
Written by Press Trust of India
Last Published on - May 26, 2023 8:39 AM IST

अहमदाबाद: आकाश मधवाल (Akash Madhwal) की उत्कृष्ट गेंदबाजी से एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स पर बड़ी जीत दर्ज करने से उत्साहित मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को शुक्रवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे क्वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
मधवाल ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) जैसे खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी के बावजूद मुंबई की यह बड़ी जीत दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी है. मुंबई का इस सत्र में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है.
कैमरन ग्रीन (Camroon Green), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टिम डेविड (Tim David) ने अभी तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है. उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल बढेरा (Nehal Vadhera) भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है. इससे रोहित शर्मा (Rohit) की अगुआई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है.
इन बल्लेबाजों के सामने गुजरात के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी जिसकी अगुवाई अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे हैं.
मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजी में चमत्कारिक प्रदर्शन किया. उन्होंने 3.5 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. टीम को उनसे इसी तरह के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
मुंबई के अन्य गेंदबाजों में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) और तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की है. पिछले कुछ मैचों में रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) में लखनऊ के खिलाफ दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिया जो कि मुंबई के लिए अच्छा संकेत है.
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पहले क्वॉलिफायर में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से पराजय झेलने के बाद इस मैच में उतरेगी. उसे लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अहम योगदान दिया है. बल्लेबाजी में शुभमन गिल (Shubman Gill) और विजय शंकर (Vijay Shankar) ने शानदार प्रदर्शन किया है. गिल चेन्नई के खिलाफ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन लीग चरण के अंतिम दो मैचों में शतक जड़ने वाला यह सलामी बल्लेबाज मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा.
गिल ने गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रखी है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं. गुजरात की तरफ से उनके बाद सर्वाधिक रन विजय शंकर ने बनाए हैं लेकिन वह गिल से 421 रन पीछे हैं. शंकर के नाम पर अभी 12 मैचों में 301 रन दर्ज हैं. गिल को इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाकर आरसीबी के फाफ डुप्लेसी से ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए केवल आठ रन की जरूरत है.
गुजरात के लिए हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय है. उन्होंने पिछले पांच मैचों में केवल 45 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में डेविड मिलर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. पिछले तीन मैचों में तो वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए थे.
मुंबई और गुजरात इस सत्र में तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगे. अभी तक दोनों टीम ने एक एक मैच जीता है.
टीम इस प्रकार हैं:
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस जॉर्डन, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.
TRENDING NOW
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.