×

IPL 2023: कोहली के शतक पर भारी पड़ी गिल की सेंचुरी, आरसीबी बाहर, मुंबई प्लेऑफ में पहुंची

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 22, 2023 1:04 AM IST

शुभमन गिल की शतकीय पारी (52 गेंद में नाबाद 104 रन) से गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ से बाहर कर दिया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक (101 रन) से गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात ने शुभमन गिल (104 रन नाबाद) के शतक से आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही आरसीबी का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

वहीं आखिरी लीग मैच के खत्म होने के साथ ही आईपीएल प्लेऑफ का शेड्यूल भी तय हो गया है. पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने होगी. वहीं एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस आपस में भिड़ेगी. पहला क्वालिफायर मैच मंगलवार को खेला जाएगा.

TRENDING NOW

बारिश से लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुए मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. विराट कोहली के आईपीएल के सातवें शतक से आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए. अनुज रावत ने 15 गेंद में 23 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 16 गेंद में 26 रन बनाए. विराट कोहली सात शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने शुभमन गिल और विजय शंकर के बीच शतकीय साझेदारी (123 रन) से लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. विजय शंकर 53 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक जड़ा. गिल 52 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.