×

IPL 2023: मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे विराट कोहली, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

सलामी बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली ने 6 चौके और 5 छक्कों के दम पर नाबाद 82 रन बनाए.

IPLT20.COM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 5वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. RCB की सीजन की पहली जीत के हीरो रहे कप्तान फॉफ डुप्लेसी और पूर्व कप्तान विराट कोहली जिनके बीच पहले विकेट के लिए शानदार 148 रनों की साझेदारी हुई.

डुप्लेसी ने 43 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 6 चौके और 5 छक्कों के दम पर नाबाद 82 रन बनाए. इस कमाल की पारी की बदौलत विराट कोहली ने न केवल अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई बल्कि रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी.

विराट कोहली ने IPL में 50वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज हैं. इस मामलें में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिनके नाम IPL में 49 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

 

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • 60 – डेविड वार्नर
  • 50 – विराट कोहली
  • 49 – शिखर धवन
  • 43 – एबी डिविलियर्स
  • 41 – रोहित शर्मा

 

IPL में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय

  • 50 – विराट कोहली
  • 49 – शिखर धवन
  • 41 – रोहित शर्मा

विराट कोहली इस मैच में अंत तक नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई. IPL में 19वीं बार कोहली ने नाबाद रहते हुए सफल रन-चेज किया.

IPL में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज (सफल रन चेज)

  • 26 – एमएस धोनी
  • 25 – रवींद्र जडेजा
  • 22 – युसूफ पठान
  • 22 – दिनेश कार्तिक
  • 20 – ड्वेन ब्रावो
  • 19 – विराट कोहली, एबीडी, सुरेश रैना

IPL में सबसे अधिक बार सफल रन-चेज़ में नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज (1-3 बल्लेबाज)

  • 16 – विराट कोहली
  • 14 – गौत गंभीर
  • 14 – सुरेश रैना
  • 14 – शिखर धवन
  • 11 – डेविड वार्नर
  • 10 – क्रिस गेल

trending this week