×

LIVE BLOG

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को मिली सीजन की पांचवीं जीत, पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: राजस्थान के सामने जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य था, राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया. पंजाब की इस सीजन यह चौथी हार है,

PBKS VS RR
(Image credit-iplt20.com)

PBKS VS RR IPL 2024 match scorecard Punjab Kings vs Rajasthan Royals Match today in Hindi: आईपीएल 2024 के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की है. चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.20 ओवर में पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए, आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली. राजस्थान के सामने जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य था, राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया. पंजाब की इस सीजन यह चौथी हार है,

दोनों टीमों का स्क्वाड:

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, अथर्व ताइदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा

इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विद्धत कवेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, नाथन एलिस

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर- यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक

राजस्थान रॉयल्स को मिली सीजन की पांचवीं जीत, पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से जीता मुकाबला, सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. 148 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. शिमरन हेटमायर 10 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स की इस सीजन यह चौथी हार है.

राजस्थान का सातवां विकेट गिरा

राजस्थान का सातवां विकेट गिरा, केशव महाराज 01 रन बनाकर आउट. आखिरी ओवर में अब राजस्थान को जीत के लिए 10 रन बनाने हैं.

राजस्थान को छठा झटका, रोवमेन पावेल आउट

राजस्थान को छठा झटका, रोवमेन पावेल (05 गेंद में 11 रन) सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे जितेश शर्मा को कैच दे बैठे. नौ गेंद में अब राजस्थान को 12 रन बनाने हैं जीत के लिए.

राजस्थान को पांचवां झटका, ध्रुव जुरेल आउट

राजस्थान को पांचवां झटका लगा है, ध्रुव जुरेल सिर्फ छह रन की पारी खेलकर आउट.

राजस्थान को चौथा झटका, रियान पराग आउट

राजस्थान को 113 रन (16.3 ओवर) के स्कोर पर चौथा झटका, रियान पराग 18 गेंद में 23 रन की पारी खेलकर आउट, मैच में रोमांच आ गया है. 20 बॉल में 35 रन चाहिए राजस्थान को जीत के लिए.

राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार

राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. 16 ओवर में राजस्थान ने तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए हैं. रियान पराग और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब ने फील्डिंग में निराश किया है. रियान पराग को इस ओवर में दो बार जीवनदान मिला.

राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया, संजू सैमसन आउट

राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया, संजू सैमसन 14 गेंद में 18 रन की पारी खेलकर आउट. कगिसो रबाडा को दूसरी सफलता मिली है. 14 ओवर में राजस्थान ने तीन विकेट पर 90 रन बनाए हैं. टाइम आउट का समय.

राजस्थान ने दूसरा विकेट गंवाया, जायसवाल आउट

राजस्थान ने दूसरा विकेट गंवाया, जायसवाल 28 गेंद में 39 रन की पारी खेलकर आउट. कगिसो रबाडा को मिली सफलता.

10 ओवर का खेल खत्म हुआ, राजस्थान का स्कोर- 66/1

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. राजस्थान ने एक विकेट पर 66 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 36 रन और संजू सैमसन 03 रन बनाकर नाबाद हैं.

राजस्थान को लगा पहला झटका

राजस्थान को लगा पहला झटका, तनुष कोटियन 24 रन (31 गेंद) लिविंगस्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गए. 8.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर-56/1. टाइम आउट का समय.

पांच ओवर में राजस्थान का स्कोर- 36/0

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 21 रन और तनुष कोटियन 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

राजस्थान की पारी की शुरुआत, पहले ओवर में बने 09 रन

राजस्थान की पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियन क्रीज पर उतरे हैं. पहले ओवर में राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के नौ रन बनाए हैं.

पंजाब ने राजस्थान को दिया 148 रन का लक्ष्य

पंजाब ने राजस्थान को दिया 148 रन का लक्ष्य, 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए, आखिरी बॉल पर आशुतोष शर्मा आउट. आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली.

लियम लिविंगस्टन रन आउट. पंजाब का सातवां विकेट गिरा

लियम लिविंगस्टन 21 रन की पारी खेलकर रन आउट हुए. 122 रन के स्कोर पर पंजाब ने सातवां विकेट गंवा दिया है. 18 ओवर में पंजाब का स्कोर- 123/7.

पंजाब का छठा विकेट गिरा

पंजाब का छठा विकेट गिरा, जितेश शर्मा 29 रन की पारी खेलकर आवेश खान की गेंद पर आउट हुए.

कुलदीप सेन के ओवर में बने 17 रन, पंजाब का स्कोर 100 रन के पार

पंजाब का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. कुलदीप सेन के ओवर में बने 17 रन. 16 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर-103/5. जितेश शर्मा 29 रन और लिविंगस्टोन 14 रन बनाकर नाबाद हैं.

15 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर- 86/5

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 86 रन बनाए हैं. जितेश शर्मा 22 रन और लिविंगस्टोन 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, शशांक सिंह आउट

पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, शशांक सिंह आउट. कुलदीप सेन की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने लपका कैच. शशांत सिंह ने नौ रन की पारी खेली. 13 ओवर में पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 72 रन बनाए हैं. टाइम आउट का समय.

10 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर-53/4

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 53 रन बनाए हैं. जितेश शर्मा और शशांक सिंह क्रीज पर मौजूद हैं.

पंजाब का चौथा विकेट गिरा, सैम करन आउट

सैम करन केशव महाराज का दूसरा शिकार बने. 52 रन के स्कोर पर पंजाब ने चौथा विकेट गंवा दिया है. करन ने सिर्फ 06 रन की पारी खेली.

नौ ओवर में पंजाब का स्कोर- 50/3

टाइम आउट का समय, नौ ओवर में पंजाब ने 50 रन का आंकड़ा छूआ है. मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का दबदबा है.

पंजाब को तीसरा झटका, बेयरस्टो आउट

केशव महाराज ने दिलाई राजस्थान को बड़ी सफलता. जॉनी बेयरस्टो का किया शिकार. बेयरस्टो 15 रन की पारी खेलकर आउट. आठ ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर-47/3.

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, प्रभसिमरन सिंह आउट

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 10 रन की पारी खेलकर आउट. युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को सफलता दिलाई है. ध्रुव जुरेल ने लपका बेहतरीन कैच, 6.3 ओवर में पंजाब का स्कोर-41/2.

पांच ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर- 31/1

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. पंजाब किंग्स ने एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए हैं. जॉनी बेयस्टो 10 रन और प्रभसिमरन सिंह 03 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

पंजाब का पहला विकेट गिरा, अथर्व तायडे आउट

पंजाब का पहला विकेट गिरा, अथर्व तायडे 12 गेंद में 15 रन की पारी खेलकर आउट. आवेश खान ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई है. चार ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर-28/1.

कुलदीप सेन के ओवर में बने 13 रन

कुलदीप सेन का महंगा ओवर, अथर्व तायडे ने ओवर की पहली दो गेंदों पर जड़ा चौका, इस ओवर में कुल 13 रन बने. दो ओवर में पंजाब किंग्स- 17/0.

पहले ओवर में बने सिर्फ चार रन

ट्रेंट बोल्ट का अच्छा ओवर, इस ओवर में सिर्फ चार रन बने, जिसमें दो रन एक्स्ट्रा हैं.

पंजाब के ओपनर्स क्रीज पर उतरे

पंजाब के ओपनर्स अथर्व तायडे और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर उतरे. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर- यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक

पंजाब किंग्स की टीम

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, अथर्व ताइदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा

इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विद्धत कवेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, नाथन एलिस

राजस्थान ने टॉस जीता, पंजाब की पहले बल्लेबाजी

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. जोस बटलर और अश्विन पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण आज नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह रोवमेन पॉवेल और तनुष कोटियन को टीम में शामिल किया गया है. पंजाब के लिए शिखर धवन की जगह सैम करन कप्तानी कर रहे हैं. शिखर को चोट लगी है, उनकी जगह अर्थव ताडे को मौका दिया गया है, लिविंगस्टोन की भी वापसी हुई है.

तनुष कोटियन का आईपीएल डेब्यू

राजस्थान रॉयल्स के लिए तनुष कोटियन आज डेब्यू कर रहे हैं, उन्हें डेब्यू कैप दी गई है.

आईपीएल में आज पंजाब और राजस्थान का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी. महाराजा यादवेंद सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में यह मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब के घरेलू मैदान पर राजस्थान की परीक्षा होने वाली है, जो इस समय प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. पंजाब की टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. शाम 7.00 बजे टॉस होगा और शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.

trending this week