×

IPL 2024 के इन 2 मैचों के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

IPL 2024 के 2 मैचों की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. BCCI ने कोलकाता बनाम राजस्थान और गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच की तारीख बदल दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 2, 2024 3:30 PM IST

BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दो मैचों के शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जो मैच पहले 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मे खाला जाना था, वो अब एक दिन पहले 16 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद पहले 16 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की मेजबानी करने वाला था लेकिन अब यह मैच 17 अप्रैल 2024 को खेला जाएगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 17 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू IPL मैच के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. दरअसल, उस दिन स्थानीय पुलिस ने रामनवमी समारोह के कारण पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी दी थी. बता दें, सात चरण के आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होना है. कोलकाता में मतदान एक जून को होगा.

कैब ने सुझाव दिया था कि इस मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) कर दिया जाए या 24 घंटे आगे बढ़ाकर 18 अप्रैल को किया जाए. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, कैब ने हमें सूचित किया था कि स्थानीय पुलिस ने तारीख को फिर से निर्धारित करने के लिए कहा है’’ केकेआर इस समय बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए विशाखापत्तनम में है.

शेड्यूल में बदलाव के बाद दोनों मैचों का कार्यक्रम

  • केकेआर बनाम आरआर – 16 अप्रैल
  • जीटी बनाम डीसी – 17 अप्रैल