×

RCB कप्तान ने माना, आत्मविश्वास हासिल करने के लिए मैच जीतना जरूरी

कर्ण शर्मा, कैमरून ग्रीन और स्वप्निल सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को यहां राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में लगातार छह हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 26, 2024 12:14 AM IST

हैदराबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुरुवार को यहां आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रन की जीत से छह मैच की हार के सिलसिले को तोड़ने के बाद राहत महसूस की. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं भूल गया कि मुझे प्रेजेंटेशन में बोलना था. हर मैच के बाद मैं बस बोलता हूं और चला जाता हूं. SRH वाला मैच 270+ था और हम 260 तक पहुंच गए, फिर KKR मैच भी, केवल एक रन से हारे. पिछले कुछ समय से हम मुकाबलों में करीब थे. लेकिन आपको आत्मविश्वास हासिल करने के लिए मैच जीतने की जरूरत होती है. आज रात हम अच्छी नींद लेंगे.’’

विराट कोहली उनके लिए शीर्ष स्कोरर रहे हैं. लेकिन डुप्लेसी इस बात से खुश हैं कि अन्य बल्लेबाज भी तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है. टीमें इतनी मजबूत हैं कि अगर आप शत प्रतिशत नहीं दोगे तो आपको नुकसान होगा. अब टीम के अन्य खिलाड़ी भी रन बन रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले हिस्से में केवल विराट रन बना रहे थे.’’

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “पिछले डेढ़ सप्ताह से हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि हम खेल में बेहतर प्रदर्शन करें. रजत का लगातार अर्धशतक बनाना उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा। ग्रीनी का अच्छा खेलना उनके लिए बहुत बड़ा होगा. ऐसा कभी नहीं होगा कि सिर्फ एक आदमी रन बना रहा हो.”