×

IPL 2024: KKR के फाइनल में पहुंचने पर गौतम गंभीर का कुछ ऐसा था रिएक्शन

गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में 2 बार KKR को IPL का खिताब जिता चुके हैं. अगर इस बार KKR टीम चैंपियन बनती है तो नया इतिहास बन जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 21, 2024 11:42 PM IST

मिचेल स्टार्क (34 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ( 24 गेंद में नाबाद 58) और वेंकटेश अय्यर (28 गेंद में नाबाद 51) की आक्रामक पारियों से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 38 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने महज 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर चौथी बार इस लीग में फाइनल का टिकट कटाया. सनराइजर्स को 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता से शुक्रवार (24 मई) भिड़ना होगा. श्रेयस और वेंकटेश दोनों ने अपनी नाबाद पारियों में एक समान पांच चौके और चार छक्के जड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंद में 97 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की एकतरफा जीत पक्की की.

कोलकाता के फाइनल में पहुंचने पर गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था. अय्यर ने जैसे ही छक्के से टीम की जीत पक्की की तो डगआउट में बैठे गंभीर चिल्ला पड़े और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ जीत की खुशी साझा की. गंभीर का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के फाइनल में पहुंचने से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. KKR फैंस सोशल मीडिया पर अपनी टीम की शानदार जीत पर जश्न मना रहे हैं और खिताब जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.

KKR ने जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर को अपना बिग मैच प्लेयर करार दिया. साथ ही KKR की सफलता के पीछे गौतम गंभीर के योगदान को भी सराहा.

KKR की इस जीत से फैंस SRH की हार पर भी मजे ले रहे हैं और मजेदार और फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं.

TRENDING NOW