This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
DC vs MI IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हराया
DC vs MI Live Score IPL 2024 match scorecard Delhi Capitals vs Gujarat Titans Match Live Today: दिल्ली बनाम मुंबई मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए हमारे साथ बनें रहें..

IPL 2024: मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराकर दिल्ली ने सीजन की 5वीं जीत अपने पाले में कर ली.
प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
इंपैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, शम्स मुलानी और कुमार कार्तिकेय
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद
इंपैक्ट सब: रसिख सलाम, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार.
DC vs MI Live Score IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हराते हुए सीजन की 5वीं जीत दर्ज कर ली है.
ल्यूक वुड ने जड़ा सिक्स. अब 3 गेंद में 16 रनों की दरकार है. लेकिन अगली गेंद पर आया सिर्फ 1 रन. अब जीत दिल्ली के हाथ में चली गई है. 2 गेंदें शेष.
तिलक वर्मा 63 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके साथ ही मुंबई के हाथ से जीत का मौका निकल गया है. मुंबई को लगा 8वां झटका.
19 ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई का स्कोर- 233/7, तिलक वर्मा 62 और पीयूष चावला 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
18वें ओवर से आए 23 रन अब जीत के लिए मुंबई को आखिरी 2 ओवरों में 41 रनों की दरकार. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी कैच आउट हो गए हैं.
टिम डेविड एलबीडब्लू आउट. डेविड 37 रन बनाकर लौटे पवेलियन. मुकेश के हाथ लगी दूसरी सफलता. मुबंई को जीत के लिए अब 14 गेंद पर 48 रनों की दरकार. तिलक वर्मा से अब सारी उम्मीदें बंधी हुई हैं.
तिलक वर्मा ने 16वें ओवर में 25 गेंदों पर जड़ दिया है अर्धशतक. तिलक मुंबई के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
Packing a punch, ft Tilak Varma 👊
Half-century for him as #MI require 71 from 24 balls
Can he guide his team over the line? 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/BnZTzctcaH#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/VFJYm22ThD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
तिलक वर्मा ने 15वें ओवर में चौको-छक्कों की बारिश कर दी है. कुलदीप के तीसरे ओवर से 21 रन बटोर लिए हैं. 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए तिलक 46 रन पर पहुंच गए हैं.
6 ओवर में 106 रनों की दरकार, 14 ओवर बाद मुंबई 150 के पार.
Impact x 2️⃣
Impact player Rasikh Salam is rewarded for his impressive bowling 🙌
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvMI | @DelhiCapitals pic.twitter.com/0d6EU7EaV1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
रसिख सलाम ने नेहाल वढेरा को भी सस्ते में आउट कर दिया है. नेहाल वढेरा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एक ओवर में 2 बल्लेबाज आउट.
हार्दिक पांड्या फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन अर्धशतक से चूक गए. 46 रन बनाकर रसिख सलाम का शिकार बने. इसके साथ ही मुंबई को 136 रन के स्कोर पर लगा चौथा बड़ा झटका.
Hardik Pandya 🤝 Tilak Varma look positive in the chase 👏👏#MI require 143 runs at the halfway stage 💙
Which way is this one heading? 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/BnZTzctcaH#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/u9TXfMru24
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर में कुलदीप यादव की जमकर खबर लेते हुए चौकों की हैट्रिक जमा दी है. इस ओवर से आए 19 रन. इसके साथ ही मुंबई का स्कोर पहुंचा 100 रन के पार.
खलील अहमद ने बैटिंग पावरप्ले की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (26) को चलता कर दिया है. MI को लगा तीसरा बड़ा झटका. खलील को मिली दूसरी बड़ी सफलता.
मुंबई ने 5 ओवर में 54 रन बना लिए हैं. हालांकि उसकी सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है. सूर्या और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.
💯 6️⃣s!
Surya Kumar Yadav completes his century of MAXIMUMS in #MI colours 💙 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/BnZTzctcaH#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/ycrjZGouCr
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
मुकेश कुमार ने 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. किशन 20 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को लगा दूसरा झटका.
रोहित शर्मा बने खलील अहमद का शिकार. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हुए. रोहित ने बनाए 8 रन.
.@DelhiCapitals bowlers backing their batters 🙌#MI lose their top 3 inside the powerplay for 65
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/kZCUyCqtEz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. लिजाड विलियम्स के पहले ओवर का चौके से हुआ समापन.
इस पारी में पेस बनाम स्पिन
- पेस: 14 ओवर में 2/200 (ER 14.29)
- स्पिन: 6 ओवर में 2/56 (ER9.33)
जेक फ्रेजर (84) और ट्रिस्टन स्टब्स के तूफान से DC ने खड़ा किया 257/4 का स्कोर. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे. ल्यूक, बुमराह, पीयूष और नबी को 1-1 विकेट मिला.
IPL में दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा स्कोर
- 257/4 बनाम एमआई दिल्ली, 2024 *
- 231/4 बनाम पीके दिल्ली, 2011
- 228/4 बनाम केकेआर, शारजाह 2020
- 224/4 बनाम जीटी, दिल्ली 2024
ऋषष पंत 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. बुमराह ने किया शिकार. पंत ने अपनी पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े. पंत ने स्टब्स के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की.
18वें ओवर में ल्यूक वुड गेंदबाजी करने आए और ट्रिस्टन ने 5 चौके और 1 छक्के से बटोर लिए 26 रन. 4 ओवर के स्पेल में स्टब्स ने लुटाए 68 रन.
17 ओवर में दिल्ली ने 200 रनों का स्कोर पार कर लिया है. पंत 27 और स्टब्स 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. पंत 20 और ट्रिस्टन स्टब्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Heli-Pant has landed at Qila Kotla 🫡pic.twitter.com/K9p8By5n1D
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 27, 2024
ल्यूक वुड को आखिरकार पहली सफलता हाथ लग गई है. खतरनाक शे होप को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. शे होप अर्धशतक से 9 रन दूर रह गए. 2 छक्के खाने के बाद होप को किया आउट.
ऋषभ पंत ने तुषारा के दूसरे ओवर में चौके और छक्के से बटोरे 12 रन. इसके साथ ही 13 ओवर समाप्त. दिल्ली का स्कोर- 166/2
नबी ने अपने दूसरे ओवर में लुटाए 16 रन. होप ने जड़े 2 शानदार छक्के. 12 ओवर बाद DC- 154/2
मोहम्मद नबी ने 10वें ओवर में अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेज दिया है. पोरेल ने खेली 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी. दिल्ली को लगा दूसरा झटका.
पीयूष चावला ने 8वें ओवर में सबसे बड़े खतरे यानी जेक फ्रेजर को आउट कर दिया है. जेक 27 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. नबी ने लपका कैच.
हार्दिक पांड्या दूसरा ओवर लेकर आए हैं और पोरेल के बल्ले से चौके के बाद छक्का खा लिया है. अगली गेंद पर 5 रन ओवर थ्रो से. ओवर का अंत छक्के से. एक और महंगा ओवर जिससे आए 21 रन. इसके साथ ही 7 ओवर में दिल्ली ने 113 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए.
- 125/0 एसआरएच बनाम डीसी दिल्ली 2024
- 105/0 केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017
- 100/2 सीएसके बनाम पीके वानखेड़े 2014
- 93/1 पीबीकेएस बनाम केकेआर कोलकाता 2024
- 92/0 डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2024*
- 90/0 सीएसके बनाम एमआई वानखेड़े 2015
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क आज IPL का सबसे तेज शतक जड़ने की कगार पर हैं. 6 ओवर में DC- 92/0, जेक फ़्रेज़र 24 गेंद पर 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पावरप्ले में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन (IPL)
- 87- सुरेश रैना सीएसके बनाम पीके वानखेड़े 2014
- 84- ट्रैविस हेड SRH बनाम डीसी दिल्ली 2024
- 78- जेक फ्रेजर मैकगर्क डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2024 *
- 74- एडम गिलक्रिस्ट डेक्कन बनाम डीसी सेंचुरियन 2009
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क आज रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली ने 5 ओवर में 89 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं. जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क 24 गेंदों पर 78 रन बना लिए हैं.
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने 15 गेंदों पर जड़ दिया है धमाकेदार पचासा. 9 चौके और 2 छक्के अब तक वह जड़ चुके हैं.
नुवान तुषारा के चौथे चौके खाने के साथ ही दिल्ली ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. 3 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 55 रन बिना किसी नुकसान के. जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 14 गेंदों पर 46 रन बना चुके हैं.
तीसरे ओवर में 3 गेंद के भीतर 2 चौके आ चुके हैं. मुंबई के गेंदबाज रन रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. नुवान तुषारा ने खा लिया है तीसरा चौका.
बुमराह के ओवर का आगाज और अंत बाउंड्री से हुआ. पहले ओवर में लुटाए 18 रन. 2 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर- 37/0
ल्यूक वुड ने पहले ही ओवर में लुटा दिए हैं 19 रन. दूसरा ओवर लेकर आए बुमराह. पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर ने जड़ दिया है छक्का.
जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने चौके से किया पारी का आगाज. बैक टू बैक चौके जड़ने के बाद तीसरी गेंद को भेज दिया है सीमा रेखा के पार.
अंपायर मैदान में आ चुके हैं. दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल पारी का आगाज कर रहे हैं. ल्यूक वुड
A special 💯!
Ishan Kishan is all set to play in his 1️⃣0️⃣0️⃣th IPL match 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/BnZTzctcaH#TATAIPL | #DCvMI | @ishankishan51 pic.twitter.com/XdjzP3uYEC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
इंपैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, शम्स मुलानी और कुमार कार्तिकेय
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद
इंपैक्ट सब: रसिख सलाम, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार
हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद कहा कि मैदान बहुत छोटा है तो इसलिए उनकी टीम चेज करना पसंद करेंगी. मुंबई की टीम में एक बदलाव है. ल्यूक वुड आज खेल रह हैं.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करते हुए इस छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.
टॉस में अब 2 मिनट का समय बचा है. दोनों कप्तान- हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं.
Weather update from Delhi: ☀️ is bright and shining! 😉#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #DCvMI | @surya_14kumar pic.twitter.com/i6oQsB2jvF
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 27, 2024
Agla Station 👉🏼 Qila Kotla 🤝 pic.twitter.com/UnuYDG1KrH
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 27, 2024
Starting 𝗦𝘁𝘂𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗦𝗮𝘁𝘂𝗿𝗱𝗮𝘆 with this crucial encounter 🔥 @DelhiCapitals 🤜🤛 @mipaltan Part ✌️
2️⃣ points loading for?⏳ 🤔 #TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/wpvGh9ol1F
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख सलाम
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा/रोमारियो शेफर्ड
दिल्ली और मुंबई IPL में 34 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इन 34 मैचों में से दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि मुंबई 19 मौकों पर विजयी रही है.