×

LIVE BLOG

SRH vs RR: भुवी के कमाल से जीता हैदराबाद, रोमांचक मैच में राजस्थान को 1 रन से दी मात

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live Score in Hindi: हैदराबाद के गढ़ में राजस्थान रॉयल्स पेश कर रही अपनी चुनौती. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए हमसें जुड़े

IPL2024
PIC- @IPL

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया.

प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और कीपर), रोवमन पॉवेल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

इंपैक्ट सब : जॉस बटलर, टॉम कोहलर, शुभम दुबे, नवीदप सैनी, तनुष कोटियन.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.

इंपैक्ट सब: उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, एडन मारक्रम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट.

भुवी के कमाल से जीता हैदराबाद. रोमांचक मैच में राजस्थान को 1 रन से दी मात. आखिरी गेंद पर रॉवमैन पावेल को एलबीडब्लू आउट कर एक रन से अपनी टीम को जीत दिलाई.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: पैट कमिंस का कमाल का ओवर

कप्तान कमिंस का कमाल का ओवर जा रहा था. एक विकेट निकालने के बाद 3 डॉट गेंद लेकिन रॉवमैन पावेल ने आखिरी गेंद पर जड़ दिया छक्का. अब जीत के लिए 6 गेंद पर 13 रनों की दरकार.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: ध्रुव जुरेल आउट

ध्रुव जुरेल ने फिर किया निराश. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. जुरेल ने सिर्फ 1 रन का योगदान दिया.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: जीत से 20 रन दूर राजस्थान

राजस्थान को 2 ओवर में 20 रनों की दरकार. रोवमैन पावेल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर डटे हैं.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: हेटमायर सस्ते में आउट

टी नटराजन ने किया शिमरोन हेटमायर का शिकार. राजस्थान को लगा 5वां झटका. हेटमायर 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: पराग बने कमिंस का शिकार

रियान 77 रन बनाकर आउट. पैट कमिंस ने रियान को किया आउट. राजस्थान जीत के करीब पहुंच चुकी है.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: जीत के करीब राजस्थान

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: जायसवाल को नटराजन ने किया आउट

जायसवाल अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं लेकिन रियान पराग का प्रहार जारी है. जायसवाल 67 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. राजस्थान को लगा तीसरा झटका.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: रियान-यशस्वी क्रीज पर डटे

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: रियान और जायसवाल ने जमाए पैर

राजस्थान ने 10 ओवर में 100 रन 2 विकेट खोकर बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 11वें ओवर में चौके से 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जायसवाल और रियान के बीच 100 रनों की साझेदारी भी हो गई है.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: राजस्थान ने 5 ओवर में पूरे किए 50 रन

रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर राजस्थान को 5 ओवर में 50 रन पर पहुंचा दिया है. जायसवाल 32 और रियान 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: भुवी ने की बोल्ट की बराबरी

IPL में सर्वाधिक विकेट (पहला ओवर)

  • 27-भुवनेश्वर*
  • 27- ट्रेंट बोल्ट
  • 15-प्रवीण कुमार
  • 13- दीपक चाहर
  • 13-संदीप शर्मा
SRH vs RR Live Score, IPL 2024: भुवी ने पहले ही ओवर में किया कमाल

भुवी ने पहले ही ओवर में राजस्थान को दिए 2 झटके. जोस बटलर और संजू सैमसन को डक पर भेजा पवेलियन. राजस्थान का बेहद खराब आगाज.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: SRH ने खड़ा किया विशाल स्कोर

ट्रेविस हेड और नितीश (नाबाद 76) के धमाके से SRH ने बनाए 201/3. हेनरिक क्लासेन ने खेली 19 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी. आवेश खान ने 2 और संदीप शर्मा ने झटका 1 विकेट.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: 18 ओवर पूरे

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: क्लासेन ने खोले हाथ

चहल 17वें ओवर में अपना आखिरी ओवर करने आए और क्लासेन ने लगा दी क्लास. लगातार 2 छक्कों से किया ओवर का स्वागत. इसके साथ ही SRH का स्कोर पहुंचा 150 के पार.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: रेड्डी का अर्धशतक

नितीश रेड्डी ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक. 16वें ओवर में अश्विन को जड़े बैक टू बैक सिक्स.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: ट्रेविस हेड आउट

आवेश खान ने ट्रेविस हेड को कर दिया है बोल्ड. 15वें ओवर की चौथी गेंद पर किया शिकार. हेड ने 44 गेंदों पर बनाए 58 रन.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: चहल का महंगा ओवर

रेड्डी ने 2 छक्कों की मदद से चहल के ओवर से बटोरे 21 रन. अगले ओवर से आए 10 रन. 14 ओवर बाद SRH- 123/2

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: इस सीजन पहले बैटिंग के दौरान ट्रैविस हेड
  • 62(24) बनाम एमआई
  • 19(14) बनाम जीटी
  • 21(15) बनाम पीके
  • 102(41) बनाम आरसीबी
  • 89(32) बनाम डीसी
  • 50*(38) बनाम आरआर
SRH vs RR Live Score, IPL 2024: ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

12 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 92 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. ट्रेविस हेड 38 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए हैं. नितीश रेड्डी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: 10 ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में ठोके 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर. रेड्डी 12 और हेड 44 रन बनाकर नाबाद हैं. राजस्थान को अब तीसरे विकेट की तलाश है.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: चहल की धुनाई

चहल को दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड ने जड़ दिए बैक टू बैक सिक्स और फिर चौका. इस ओवर से आए कुल 18 रन. हेड 30 गेंदों पर 42 रन और नितीश रेड्डी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर बाद SRH- 66/2

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: 8 ओवर समाप्त

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: संदीप ने पहली गेंद पर झटका विकेट

संदीप शर्मा ने आते ही पहली गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. जायसवाल ने लपका शानदार कैच. इससे पहले आवेश ने भी अपनी पहली ही गेंद पर अभिषेक को आउट किया था.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: पहला विकेट गिरा

आवेश खान ने किया अभिषेक शर्मा का शिकार. अभिषेक 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. SRH को 5वें ओवर की पहली गेंद पर लगा पहला बड़ा झटका.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: 4 ओवर समाप्त

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: 2 ओवर समाप्त

बोल्ट के ओवर से 6 रन बटोरने के बाद हैदराबाद ने दूसरे ओवर से 8 रन जुटाए. 2 ओवर बाद SRH- 14/0. हेड 6 और अभिषेक 8 रन बनाकर खेल रहे.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: हैदराबाद की पारी का आगाज

बाएं हाथ से ओवर द विकेट ट्रेंट बोल्ट करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत. सामने बाएं हाथ के ट्रैविस हेड जिनके लिए एक वाइड स्लिप लगाई गई है.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: चहल के 300 मैच पूरे

राजस्थान रॉयल्स के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल आज अपना 300वां T20 मैच खेल रहे हैं.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और कीपर), रोवमन पॉवेल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

इंपैक्ट सब: जॉस बटलर, टॉम कोहलर, शुभम दुबे, नवीदप सैनी, तनुष कोटियन.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.

इंपैक्ट सब: उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, एडन मारक्रम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: SRH ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: थोड़ी देर में टॉस

पैट कमिंस और संजू सैमसन टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024: हैदराबाद बनाम राजस्थान

IPL 2024 का कारवां 50वें मैच में पहुंच गया है. ये मुकाबला हैदराबाद में राजस्थान और SRH के बीच खेला जाना है. राजस्थान पाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है. वहीं, हैदराबाद 5वें पायदान पर है.

trending this week