This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
SRH vs RR: भुवी के कमाल से जीता हैदराबाद, रोमांचक मैच में राजस्थान को 1 रन से दी मात
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live Score in Hindi: हैदराबाद के गढ़ में राजस्थान रॉयल्स पेश कर रही अपनी चुनौती. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए हमसें जुड़े

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया.
प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और कीपर), रोवमन पॉवेल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट सब : जॉस बटलर, टॉम कोहलर, शुभम दुबे, नवीदप सैनी, तनुष कोटियन.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
इंपैक्ट सब: उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, एडन मारक्रम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट.
भुवी के कमाल से जीता हैदराबाद. रोमांचक मैच में राजस्थान को 1 रन से दी मात. आखिरी गेंद पर रॉवमैन पावेल को एलबीडब्लू आउट कर एक रन से अपनी टीम को जीत दिलाई.
कप्तान कमिंस का कमाल का ओवर जा रहा था. एक विकेट निकालने के बाद 3 डॉट गेंद लेकिन रॉवमैन पावेल ने आखिरी गेंद पर जड़ दिया छक्का. अब जीत के लिए 6 गेंद पर 13 रनों की दरकार.
ध्रुव जुरेल ने फिर किया निराश. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. जुरेल ने सिर्फ 1 रन का योगदान दिया.
राजस्थान को 2 ओवर में 20 रनों की दरकार. रोवमैन पावेल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर डटे हैं.
टी नटराजन ने किया शिमरोन हेटमायर का शिकार. राजस्थान को लगा 5वां झटका. हेटमायर 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
रियान 77 रन बनाकर आउट. पैट कमिंस ने रियान को किया आउट. राजस्थान जीत के करीब पहुंच चुकी है.
Riyan Parag was on his merry way tonight 👌
He departs after a counter-attacking 77(49) 🙌#RR require 42 runs off 24 balls!
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/XZH9Wx4TsD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
जायसवाल अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं लेकिन रियान पराग का प्रहार जारी है. जायसवाल 67 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. राजस्थान को लगा तीसरा झटका.
5️⃣0️⃣* for Yashasvi Jaiswal ✅
5️⃣0️⃣* for Riyan Parag ✅
1️⃣0️⃣0️⃣ for Rajasthan Royals ✅Who will find the breakthrough for #SRH? 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/0XNyLsXCki
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
राजस्थान ने 10 ओवर में 100 रन 2 विकेट खोकर बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 11वें ओवर में चौके से 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जायसवाल और रियान के बीच 100 रनों की साझेदारी भी हो गई है.
रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर राजस्थान को 5 ओवर में 50 रन पर पहुंचा दिया है. जायसवाल 32 और रियान 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IPL में सर्वाधिक विकेट (पहला ओवर)
- 27-भुवनेश्वर*
- 27- ट्रेंट बोल्ट
- 15-प्रवीण कुमार
- 13- दीपक चाहर
- 13-संदीप शर्मा
भुवी ने पहले ही ओवर में राजस्थान को दिए 2 झटके. जोस बटलर और संजू सैमसन को डक पर भेजा पवेलियन. राजस्थान का बेहद खराब आगाज.
ट्रेविस हेड और नितीश (नाबाद 76) के धमाके से SRH ने बनाए 201/3. हेनरिक क्लासेन ने खेली 19 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी. आवेश खान ने 2 और संदीप शर्मा ने झटका 1 विकेट.
2️⃣nd half-century for Nitish Kumar Reddy this season 👌
Heinrich Klaasen now joins him & has made his intentions clear already 💥💥
Another fiery finish on the cards? 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/aShlroW2TV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
चहल 17वें ओवर में अपना आखिरी ओवर करने आए और क्लासेन ने लगा दी क्लास. लगातार 2 छक्कों से किया ओवर का स्वागत. इसके साथ ही SRH का स्कोर पहुंचा 150 के पार.
नितीश रेड्डी ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक. 16वें ओवर में अश्विन को जड़े बैक टू बैक सिक्स.
आवेश खान ने ट्रेविस हेड को कर दिया है बोल्ड. 15वें ओवर की चौथी गेंद पर किया शिकार. हेड ने 44 गेंदों पर बनाए 58 रन.
रेड्डी ने 2 छक्कों की मदद से चहल के ओवर से बटोरे 21 रन. अगले ओवर से आए 10 रन. 14 ओवर बाद SRH- 123/2
- 62(24) बनाम एमआई
- 19(14) बनाम जीटी
- 21(15) बनाम पीके
- 102(41) बनाम आरसीबी
- 89(32) बनाम डीसी
- 50*(38) बनाम आरआर
12 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 92 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. ट्रेविस हेड 38 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए हैं. नितीश रेड्डी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में ठोके 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर. रेड्डी 12 और हेड 44 रन बनाकर नाबाद हैं. राजस्थान को अब तीसरे विकेट की तलाश है.
Travis Head breaking the shackles 👊#SRH on the move and reach 75/2 at the halfway stage 🙌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #SRHvRR | @SunRisers pic.twitter.com/O5LwdS8LBa
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
चहल को दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड ने जड़ दिए बैक टू बैक सिक्स और फिर चौका. इस ओवर से आए कुल 18 रन. हेड 30 गेंदों पर 42 रन और नितीश रेड्डी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर बाद SRH- 66/2
Tight start by @rajasthanroyals 🙌
They pick up two crucial #SRH wickets ☝️☝️
The hosts are 45/2 as Nitish Kumar Reddy joins Travis Head!
Follow the Match ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/cmeg1ihLST
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
संदीप शर्मा ने आते ही पहली गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. जायसवाल ने लपका शानदार कैच. इससे पहले आवेश ने भी अपनी पहली ही गेंद पर अभिषेक को आउट किया था.
आवेश खान ने किया अभिषेक शर्मा का शिकार. अभिषेक 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. SRH को 5वें ओवर की पहली गेंद पर लगा पहला बड़ा झटका.
Underway in Hyderabad 📍#SRH reach 25/0 after 4 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd#TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/K9U7oJwXgh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
बोल्ट के ओवर से 6 रन बटोरने के बाद हैदराबाद ने दूसरे ओवर से 8 रन जुटाए. 2 ओवर बाद SRH- 14/0. हेड 6 और अभिषेक 8 रन बनाकर खेल रहे.
बाएं हाथ से ओवर द विकेट ट्रेंट बोल्ट करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत. सामने बाएं हाथ के ट्रैविस हेड जिनके लिए एक वाइड स्लिप लगाई गई है.
राजस्थान रॉयल्स के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल आज अपना 300वां T20 मैच खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और कीपर), रोवमन पॉवेल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट सब: जॉस बटलर, टॉम कोहलर, शुभम दुबे, नवीदप सैनी, तनुष कोटियन.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
इंपैक्ट सब: उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, एडन मारक्रम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
🚨 Toss Update 🚨@SunRisers win the toss and will be batting first against @rajasthanroyals
Follow the Match ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd#TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/VUCv2r7X9x
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
पैट कमिंस और संजू सैमसन टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं.