This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
MI vs KKR: मुंबई की 24 रन से हार, कोलकाता ने वानखेड़े में रचा इतिहास
MI vs KKR Live Score IPL 2024 match scorecard Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: मुंबई बनाम कोलकाता मैच की लाइव ब्लॉग में हमसे जुड़ें और पाएं पल-पल की अपडेट्स

मुंबई। खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मुंबई की टीम में 1 बदलाव. मोहम्मद नबी की जगह पर नमन धीर टीम में हैं. कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.
9 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर केकेआर पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और प्लेआफ में उसकी जगह लगभग पक्की लग रही है. वहीं, मुंबई 6 पाइंट्स के साथ टेबल में 9वें पायदान पर है. मुंबई को अगर प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखना है तो उसे सभी बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने के साथ ही दूसरी टीमों के मैच पर भी निर्भर रहना होगा.
प्लेइंग इलेवन
मुंबई (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, गेराल्ड कट्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.
कोलकाता (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरूण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब: अनुकुल रॉय, मनीष पांडे, के एस भरत, शेफ़र्न रदरफ़ोर्ड, चेतन साकरिया.
पीयूष चावला आते ही चलते बने. लगातार दूसरी गेंद पर स्टार्क ने झटका विकेट. अब KKR जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर.
मिचेल स्टार्क ने किया टिम डेविड का शिकार. मुंबई के 8वें विकेट का हुआ पतन. डेविड ने बनाए 20 गेंदों पर 24 रन. अब मुंबई को 10 गेंदों पर 26 रनों की दरकार. हाथ में हैं सिर्फ 2 विकेट. कट्जी और पीयूष चावला मैदान पर.
आंद्रे रसेल ने सूर्यकुमार यादव को 56 रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए सबसे बड़ा खतरा टाल दिया है. इसके साथ ही मुंबई को 7वां झटका लग गया है. फिल सॉल्ट ने लपका सूर्या का कैच.
A skier by Phil Salt 🫡
Andre Russell provides the prized wicket of Suryakumar Yadav 🙌#MI require 44 runs in 22 balls!
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/G55qc7kAf7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
सूर्या ने वैभव अरोड़ा के ओवर से बटोरे 20 रन और 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही मुंबई का स्कोर 100 रन के पार चला गया है.
नेहाल वढेरा के रुप में सुनील नरेन ने झटका अपना दूसरा विकेट. मुंबई को 70 रन के स्कोर पर लग गया है 5वां झटका. 12वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी चलते बने.
मुंबई का टॉप आर्डर बिखर गया. वरुण चक्रवर्ती ने तिलक वर्मा के रुप में मुंबई को चौथा झटका दे दिया है.
Make that 2️⃣ for Varun Chakaravarthy ✌️
Further trouble for the hosts as Tilak Varma departs
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/CMHC9xNlKl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
रोहित शर्मा बने सुनील नरेन का शिकार. नरेन ने रोहित को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया. रोहित 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 6 ओवर में MI- 46/3
वरुण चक्रवर्ती ने दिया मुंबई को दूसरा बड़ा झटका. नमन धीर को बनाया अपना शिकार. नमन 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. MI को लगा दूसरा बड़ा झटका.
मुंबई को स्टार्क ने दिया पहला झटका, ईशान किशन आउट. किशन हुए क्लीन बोल्ड और 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
मुंबई ने कोलकाता को 169 रन पर रोका, वेंकटेश ने खेली 70 रनों की पारी. बुमराह ने 5वीं गेंद पर वेंकटेश का डंडा उड़ा दिया. इसके साथ ही बुमराह ने अपने खाते में किए 3 अहम विकेट और एक बार फिर पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया.
19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तुषारा के खिलाफ वेंकटेश ने एक चौके और छक्के से 12 रन बटोर लिए. KKR ऑलआउट से 1 विकेट दूर है और आखिरी ओवर बाकी है.
जसप्रीत बुमराह ने रमनदीप का शिकार करने के साथ ही KKR को 8वां झटका दे दिया है. रमनदीप सिर्फ 2 रन बना सके. आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को बनाया शिकार.
𝗗𝗼𝘂𝗯𝗹𝗲 𝗗𝗲𝗹𝗶𝗴𝗵𝘁 ✌️
Jasprit Bumrah continues being in the race for the Purple Cap 👊
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR | @mipaltan pic.twitter.com/vq6R4CtVB2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स को 7वां बड़ा झटका लगा है. आंद्रे रसेल शानदार लय में थे लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. रसेल ने बनाए 2 गेंद पर 7 रन.
हार्दिक पांड्या ने मनीष पांडेय को 42 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. KKR को छठा झटका लग चुका है. KKR 140 रन के स्कोर पर पहुंच चुका है.
A crucial 5️⃣0️⃣ 💪
Venkatesh Iyer with his 2nd half-century this season 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/iWTqcAsT0O#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/wWZ7XkPCwj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
वेंकटेश अय्यर ने ठोक दिया है अर्धशतक. अय्यर ने 36 गेंदों पर जड़ा पचासा. केकेआर अब मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है.
RUKENGE NAHI. JHUKENGE NAHI! pic.twitter.com/ptab7tXZUH
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 3, 2024
An upper cut to up the ante 👌
Manish Pandey with an impact in his first game for #KKR this season 👊
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/rW27LwhYd9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
KKR संभला और 100 रन के पार पहुंचा. वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
कोलकाता ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. वेंकटेश 23 और मनीष पांडे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
KKR की आधी टीम 57 रन पर लौटी पवेलियन, रिंकू सिंह को पीयूष चावला ने भेजा पवेलियन.
हार्दिक पांड्या ने सबसे खतरनाक बल्लेबाज सुनील नरेन को कर दिया है क्लीन बोल्ड. नरेन 8 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता की बल्लेबाजी बैकफुट पर चली गई है.
तुषारा ने दूसरी गेंद पर रघुवंशी को आउट करने के बाद आखिरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर का शिकार कर लिया है. अय्यर 6 रन का ही योगदान दे सके.
नुवान तुषारा के हाथ लगी दूसरी सफलता. अंगकृष रघुवंशी को 13 रन के स्कोर पर चलता किया. KKR का टॉप आर्डर लड़खड़ा गया है.
तुषारा ने फिल सॉल्ट को चौथी गेंद पर चलता किया. सॉल्ट 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
Big wicket for the hosts in the form of Phil Salt 🙌
A bit of mix-up but Tilak Varma holds on to it 😅
Follow the Match ▶️ https://t.co/iWTqcAsT0O#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/4oFu5UdEU9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने किया पारी का आगाज. नुवान तुषारा लेकर आए पहला ओवर.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरेंगे. देखना होगा कि वह इस भूमिका को किस तरह निभाते हैं.
मुंबई (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, गेराल्ड कट्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.
कोलकाता (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरूण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब: अनुकुल रॉय, मनीष पांडे, के एस भरत, शेफ़र्न रदरफ़ोर्ड, चेतन साकरिया.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की टीम में 1 बदलाव. मोहम्मद नबी की जगह पर नमन धीर टीम में हैं. कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.
🚨 Toss Update 🚨@mipaltan win the toss & elect to bowl first against @KKRiders
Follow the Match ▶️ https://t.co/iWTqcAsT0O#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/yYjLioIQML
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
अब तक खेले गए कुल 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते हैं तो वहीं कोलकाता को सिर्फ 9 मैचों में सफलता मिली है.