×

LIVE BLOG

MI vs KKR: मुंबई की 24 रन से हार, कोलकाता ने वानखेड़े में रचा इतिहास

MI vs KKR Live Score IPL 2024 match scorecard Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: मुंबई बनाम कोलकाता मैच की लाइव ब्लॉग में हमसे जुड़ें और पाएं पल-पल की अपडेट्स

IPL MI vs KKR
PIC- @IPL

मुंबई। खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मुंबई की टीम में 1 बदलाव. मोहम्मद नबी की जगह पर नमन धीर टीम में हैं. कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.

9 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर केकेआर पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और प्लेआफ में उसकी जगह लगभग पक्की लग रही है. वहीं, मुंबई 6 पाइंट्स के साथ टेबल में 9वें पायदान पर है. मुंबई को अगर प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखना है तो उसे सभी बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने के साथ ही दूसरी टीमों के मैच पर भी निर्भर रहना होगा.

प्लेइंग इलेवन

मुंबई (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, गेराल्ड कट्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.

कोलकाता (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरूण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब: अनुकुल रॉय, मनीष पांडे, के एस भरत, शेफ़र्न रदरफ़ोर्ड, चेतन साकरिया.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: 12 साल बाद जीता KKR
वेंकटेश अय्यर और मिचेल स्टार्क के कमाल से KKR ने मुंबई को 24 रन से दी मात. मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट अपने नाम किए. इस हार के साथ ही मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं. केकेआर ने वानखेड़े में 12 साल बाद पहली जीत हासिल की है.
MI vs KKR Live Score, IPL 2024: स्टार्क ने झटके बैक टू बैक विकेट

पीयूष चावला आते ही चलते बने. लगातार दूसरी गेंद पर स्टार्क ने झटका विकेट. अब KKR जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: टिम डेविड आउट

मिचेल स्टार्क ने किया टिम डेविड का शिकार. मुंबई के 8वें विकेट का हुआ पतन. डेविड ने बनाए 20 गेंदों पर 24 रन. अब मुंबई को 10 गेंदों पर 26 रनों की दरकार. हाथ में हैं सिर्फ 2 विकेट. कट्जी और पीयूष चावला मैदान पर.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: सूर्यकुमार अर्धशतक बनाकर आउट

आंद्रे रसेल ने सूर्यकुमार यादव को 56 रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए सबसे बड़ा खतरा टाल दिया है. इसके साथ ही मुंबई को 7वां झटका लग गया है. फिल सॉल्ट ने लपका सूर्या का कैच.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

सूर्या ने वैभव अरोड़ा के ओवर से बटोरे 20 रन और 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही मुंबई का स्कोर 100 रन के पार चला गया है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: नेहाल के बाद पांड्या भी आउट

नेहाल वढेरा के रुप में सुनील नरेन ने झटका अपना दूसरा विकेट. मुंबई को 70 रन के स्कोर पर लग गया है 5वां झटका. 12वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी चलते बने.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: तिलक वर्मा भी आउट

मुंबई का टॉप आर्डर बिखर गया. वरुण चक्रवर्ती ने तिलक वर्मा के रुप में मुंबई को चौथा झटका दे दिया है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: रोहित लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा बने सुनील नरेन का शिकार. नरेन ने रोहित को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया. रोहित 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 6 ओवर में MI- 46/3

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: नमन बने चक्रवर्ती का शिकार

वरुण चक्रवर्ती ने दिया मुंबई को दूसरा बड़ा झटका. नमन धीर को बनाया अपना शिकार. नमन 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. MI को लगा दूसरा बड़ा झटका.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: KKR के हाथ लगा पहला विकेट

मुंबई को स्टार्क ने दिया पहला झटका, ईशान किशन आउट. किशन हुए क्लीन बोल्ड और 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: KKR 169 रन पर ढेर

मुंबई ने कोलकाता को 169 रन पर रोका, वेंकटेश ने खेली 70 रनों की पारी. बुमराह ने 5वीं गेंद पर वेंकटेश का डंडा उड़ा दिया. इसके साथ ही बुमराह ने अपने खाते में किए 3 अहम विकेट और एक बार फिर पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: तुषारा का आखिरी ओवर महंगा

19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तुषारा के खिलाफ वेंकटेश ने एक चौके और छक्के से 12 रन बटोर लिए. KKR ऑलआउट से 1 विकेट दूर है और आखिरी ओवर बाकी है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: बुमराह ने किए 2 शिकार

जसप्रीत बुमराह ने रमनदीप का शिकार करने के साथ ही KKR को 8वां झटका दे दिया है. रमनदीप सिर्फ 2 रन बना सके. आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को बनाया शिकार.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: रसेल रन आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स को 7वां बड़ा झटका लगा है. आंद्रे रसेल शानदार लय में थे लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. रसेल ने बनाए 2 गेंद पर 7 रन.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: हार्दिक को मिली दूसरा विकेट

हार्दिक पांड्या ने मनीष पांडेय को 42 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. KKR को छठा झटका लग चुका है. KKR 140 रन के स्कोर पर पहुंच चुका है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: वेंकटेश का अर्धशतक

वेंकटेश अय्यर ने ठोक दिया है अर्धशतक. अय्यर ने 36 गेंदों पर जड़ा पचासा. केकेआर अब मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: 15 ओवर बाद KKR- 128/5

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: वेंकटेश और मनीष ने संभाली पारी

KKR संभला और 100 रन के पार पहुंचा. वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: 10 ओवर समाप्त

कोलकाता ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. वेंकटेश 23 और मनीष पांडे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: KKR संकट में

KKR की आधी टीम 57 रन पर लौटी पवेलियन, रिंकू सिंह को पीयूष चावला ने भेजा पवेलियन.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: नरेन का हार्दिक ने किया शिकार

हार्दिक पांड्या ने सबसे खतरनाक बल्लेबाज सुनील नरेन को कर दिया है क्लीन बोल्ड. नरेन 8 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता की बल्लेबाजी बैकफुट पर चली गई है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: नुवान तुषारा ने बरपाया कहर

तुषारा ने दूसरी गेंद पर रघुवंशी को आउट करने के बाद आखिरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर का शिकार कर लिया है. अय्यर 6 रन का ही योगदान दे सके.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024:रघुवंशी 13 रन बनाकर आउट

नुवान तुषारा के हाथ लगी दूसरी सफलता. अंगकृष रघुवंशी को 13 रन के स्कोर पर चलता किया. KKR का टॉप आर्डर लड़खड़ा गया है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: KKR को लगा पहला झटका

तुषारा ने फिल सॉल्ट को चौथी गेंद पर चलता किया. सॉल्ट 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: KKR की पारी का आगाज

फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने किया पारी का आगाज. नुवान तुषारा लेकर आए पहला ओवर.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: रोहित इम्पैक्ट प्लेयर

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरेंगे. देखना होगा कि वह इस भूमिका को किस तरह निभाते हैं.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

मुंबई (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, गेराल्ड कट्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.

कोलकाता (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरूण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब: अनुकुल रॉय, मनीष पांडे, के एस भरत, शेफ़र्न रदरफ़ोर्ड, चेतन साकरिया.

 

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: मुंबई ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की टीम में 1 बदलाव. मोहम्मद नबी की जगह पर नमन धीर टीम में हैं. कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: हेड टू हेड

अब तक खेले गए कुल 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते हैं तो वहीं कोलकाता को सिर्फ 9 मैचों में सफलता मिली है.

MI vs KKR Live Score, IPL 2024: मुंबई बनाम कोलकाता

नमस्कार, क्रिकेट कंट्री के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. IPL के इस सीजन में 50 मैच खेले जा चुके हैं और अब वक्त हो चला है 51वें मैच का जिसमें कोलकाता की टक्कर मेजबान मुंबई से होने जा रही है.

trending this week