×

IPL 2024: मुश्किलों में घिरी CSK, चोटिल मथीशा पथिराना लौटेंगे श्रीलंका

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की संभावनाओं को जीवित रखने के लिए धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ चल रहे मैच में जीत की जरूरत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 5, 2024 5:55 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर है. चेन्नई के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए श्रीलंका लौटने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में पथिराना चेन्नई के लिए IPL 2024 के बाकी बचे लीग स्टेज मैचों में नहीं खेल पाएंगे. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई के लिए पथिराना इस सीजन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. चेन्नई ने डेथ ओवरों में रनों के प्रवाह को नियंत्रित करने और दबाव में महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए पथिराना पर बहुत अधिक भरोसा जताया था. रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने एक और टॉस हारने के कुछ मिनट बाद जब प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी तो उसमें पथिराना का नाम शामिल नहीं था.

लंका लौटेंगे पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को एक बयान में कहा, “मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और आगे की रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स पथिराना के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.” हालांकि सीएसके ने यह जानकारी नहीं दी कि मथीशा पथिराना प्लेऑफ स्टेज में वापसी कर पाएंगे या नही. बता दें, सीएसके अपने पहले 10 मैचों में से 5 जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पथिराना ने IPL 2022 सीजन में सीएसके के लिए डेब्यू किया और 2023 में उनके खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मुश्किलों में घिरी CSK

मथीशा पथिराना IPL 2024 में 6 मैचों में 13 विकेट के साथ चेन्नई के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. चेन्नई के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी इंटरनेशनल मैच में शिरकत करने के लिए स्वदेश लौट चुके हैं. लीग स्टेज के आखिरी मैचों से पहले 2 अहम गेंदबाजों के स्वदेश लौटने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुश्किल में फंस गई है.

दरअसल, चेन्नई के लीग स्टेज में अभी भी 3 लीग मैच बचे हुए हैं और उसके 3 अहम गेंदबाज स्वदेश लौट गए हैं जबकि दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं. सीएसके के श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा कम से दो और मैच में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि उनके अमेरिका में अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए श्रीलंका जाने की उम्मीद है.

TRENDING NOW

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी अब आईपीएल में आगे के मैच में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए. तुषार देशपांडे भी बुखार के बाद आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए बड़ी मुश्किल से फिट हो पाए हैं. ऐसे में चेन्नई के सामने तेज गेंदबाजों की कमी की समस्या खड़ी हो गई है.