×

IPL 2024: अमेरिकन यूनिवर्सिटी में भी बजा RCB का डंका, पुराना VIDEO हो रहा वायरल

IPL 2024 में आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया. फैस के नए-पुराने वीडियो वायरल होने लग गए हैं. ऐसा ही एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 2 RCB फैन ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान महफिल लूटते नजर आ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 19, 2024 4:20 PM IST

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनीं. अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में आरसीबी ने चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. आरसीबी की प्लेऑफ तक की राह काफी अलग रही। जो टीम सीजन के पहले भाग के दौरान पाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही उसने दूसरे भाग में बल्ले, गेंद और मैदान में जबरदस्त प्रयासों का प्रदर्शन करते हुए लगातार 6 मैच जीते, जिसमें चेन्नई के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण और कठिन चुनौती में भी जीत शामिल है.

RCB की प्लेऑफ में एंट्री

इस सीजन RCB लिए प्लेऑफ में पहुंचना किसी सपने का पूरा होने की तरह है क्योंकि सीजन में जो हाल इस टीम का था, उसे देखकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह टीम टॉप-4 में भी पहुंच सकती है. सीजन के पहले 8 मैचों में से 7 हारने वाली आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह बनाई.

RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही फैंस का जश्न मनाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें 2 भारतीय स्टुडेंट ग्रेजुएशन की डिग्री लेते हुए आरसीबी का झंडा और फ्लैग लहराते नजर आ रहे हैं. वीडियो कुछ साल पुराना है जिसमें विराट कोहली और आरसीबी के 2 जबरा फैन अमेरिकिन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान टीम का फ्लैग और जर्सी लहराने के बाद महफिल लूटते दिख रहे हैं.

वीडियो में पहले एक लड़का अपने प्रोफेसर के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है और फिर जाते हुए आरसीबी का फ्लैग लहरा देता है. इसके बाद एक लड़की मंच से आरसीबी की जर्सी ऑडियंस की ओर दिखाती है.

View this post on Instagram

A post shared by Likhitha – THE VIRAL GRAD RCB GIRL (@viratkohlikhitha)

TRENDING NOW

वीडियो में दिखाई पड़ रही लड़की का नाम लिखिता सुग्गला है जो अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. लिखिता आरसीबी और विराट कोहली की जबरा फैन भी हैं.