This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, 15 मिनट से भी कम में देखिए मैच की हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चार मैच जीते थे लेकिन बुधवार को गुजरात टाइटंस ने उसे आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हरा दिया.
Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 11, 2024 1:42 PM IST

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक के बाद राशिद खान (Rashid Khan) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की ताबड़तोड़ पारियों से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बुधवार को यहां बेहद रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) को तीन विकेट से हराकर उसके लगातार चार जीत (RR vs GT) के क्रम को तोड़ दिया.
रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने राशिद (11 गेंद में नाबाद 24) और तेवतिया (11 गेंद में 21 रन, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान शुभमन गिल (72) और साई सुदर्शन (35) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
रॉयल्स के लिए कुलदीप सेन (41 रन पर तीन विकेट) और युजवेंद्र चहल (43 रन पर दो विकेट) ने विकेट चटकाए लेकिन उसके सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए.
रियान पराग और संजू सैमसन की पारी
रियान पराग (48 गेंद में 76 रन, पांच छक्के, तीन चौके) और कप्तान संजू सैमसन (38 गेंद में नाबाद 68 रन, दो छक्के, सात चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने तीन विकेट पर 196 रन बनाए. टीम अंतिम आठ ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही.
RR vs GT: लक्ष्य का पीछा करने उतरे टाइटंस को गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 44 रन जोड़े. सुदर्शन ने ट्रेंट बोल्ट पर चौके से खाता खोलने के बाद आवेश खान की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. गिल ने भी केशव महराज और आवेश पर छक्के जड़े.
सुदर्शन ने युजवेंद्र चहल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. चहल ने एक गेंद बाद सुदर्शन का बेहद आसान कैच भी टपका दिया.
तेज गेंदबाज सेन ने सुदर्शन को पगबधा करके इस साझेदारी को तोड़ा. मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा. उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.
बारिश ने रोका खेल
इसके बाद बारिश के कारण कुछ मिनटों के लिए खेल रुका और ब्रेक के बाद सेन की पहली ही गेंद को मैथ्यू वेड (04) विकेटों पर खेल गए.
सेन ने दो गेंद बाद अभिनव मनोहर (01) को भी बोल्ड करके गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन किया.गिल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने चहल की गेंद पर दो रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. टाइटंस का शतक 13वें ओवर में पूरा हुआ. विजय शंकर (16) ने चहल पर चौका मारा लेकिन इसी लेग स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए.
राशिद ने दिलाई जीत
टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 73 रन की दरकार थी. गिल ने चहल पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अगली गेंद पर सैमसन ने उन्हें स्टंप कर दिया. उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे. शाहरूख खान ने अश्विन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर रन गति बढ़ाई. आवेश ने 18वें ओवर में सिर्फ सात रन दिए और शाहरूख (14) को पगबाधा भी किया.
TRENDING NOW
टाइटंस को अंतिम दो ओवर 35 रन की जरूरत थी. राहुल तेवतिया ने सेन पर दो जबकि राशिद खान ने एक चौका मारा जिससे ओवर में 20 रन बने. राशिद ने अंतिम ओवर में तेवतिया के रन आउट होने के बावजूद आवेश पर तीन चौके जड़कर टाइटंस को जीत दिला दी