×

SRH के नाम दर्ज हुआ सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड, RCB ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

SRH ने आरसीबी के खिलाफ IPL 2024 के 30वें मुकाबले में IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इस दौरान SRH ने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 15, 2024, 10:14 PM (IST)
Edited: Apr 15, 2024, 10:25 PM (IST)

ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक समेत अपने बल्लेबाजों के धुंआधार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर जड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बनाये. सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. ट्रेविस ने टीम को शानदार शुरूआत देते हुए 41 गेंद में 102 रन बनाये जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे.

SRH ने इस मैच में कुल 22 छक्के जड़े और इतिहास रच दिया. SRH अब एक IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बन गई है. SRH ने आरसीबी के 21 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा.

एक IPL मैच में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली टीम

  • 22 – एसआरएच बनाम आरसीबी (2024)*
  • 21 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई (2013)
  • 20 – आरसीबी बनाम जीएल (2016)
  • 20 – डीसी बनाम जीएल (2017)
  • 20 – एमआई बनाम एसआरएच (2024)

SRH का 287/3 रनों का स्कोर IPL का सबसे बड़ा टोटल और T20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. T20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है. नेपाल ने पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

  • 314/3 नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो 2023
  • 287/3 एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु 2024
  • 278/3 एएफजी बनाम आयरलैंड, देहरादून 2019
  • 278/4 चेक प्रतिनिधि बनाम तुर्की, इफ्लोव देश 2019
  • 277/3 एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद 2024

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की. शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाये. इसके बाद हेड और हेनरिच क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की. क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे.

हेड ने आरसीबी के तेज गेंदबाजों रीसे टॉपली और ग्लेन मैक्सवेल की जगह उतरे लॉकी फर्ग्युसन की जमकर धुनाई की. आरसीबी के लिये पदार्पण कर रहे फर्ग्युसन ने पहले ही ओवर में 18 रन दे डाले. उनकी पहली गेंद पर हेड ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया. अगली गेंद उन्होंने शॉर्ट डाली लेकिन हेड ने मिड आन पर छक्का लगा दिया.

इस बीच शर्मा को टॉपली ने स्कवेयर लेग पर फर्ग्युसन के हाथों लपकवाया. इसके बाद हेड और क्लासेन ने चौकों छक्को की बरसात करके तेजी से रन बनाये .हेड ने तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाख को चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. वह हालांकि फर्ग्युसन की गेंद पर मिड आफ में फाफ डु प्लेसी को कैच देकर पवेलियन लौटे.

हेड के पवेलियन लौटने के बावजूद रनगति कम नहीं हुई. क्लासेन ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने बायें हाथ के आफ स्पिनर महिपाल लोमरोर के एकमात्र ओवर में 18 रन निकाले . क्लासेन को विशाख ने फर्ग्युसन के हाथों लपकवाया. इसके बाद एडेन माक्ररम और अब्दुल समद ने मिलकर 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. समद ने सिर्फ दस गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाये जबकि माक्ररम 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े.

TRENDING NOW

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. आरसीबी के चार गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन लुटाए. इससे पहले IPL की एक पारी में ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला था. IPL इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब IPL मैच की एक पारी में 4 गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन खर्च किए हो.

  • रीस टॉप्ली- 1/68
  • यश दयाल- 0/51
  • लॉकी फर्ग्यूसन- 2/52
  • विजयकुमार वैशाख- 0/64