×

IPL 2024: आखिरी गेंद पर SRH की रोमांचक जीत, राजस्थान को 1 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 के 50वें मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया. इस जीत के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर रॉवमैन पावेल को आउट किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 2, 2024 11:46 PM IST

IPL 2024 का 50वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर 1 रन से मुकाबला अपने नाम किया. राजस्थान को आखिरी गेंद पर 2 रन जीत के लिए चाहिए थे लेकिन भुवी ने रॉवमैन पावेल को LBW आउट कर अपनी टीम को 1 रन से जीत दिलाई. इस सीजन लक्ष्य का बचाव करते हुए राजस्थान की यह पहली हार है.

IPL में SRH की जीत का सबसे कम अंतर (रन)

  • 1 रन बनाम आरआर हैदराबाद 2024*
  • 2 रन बनाम पीके मुल्लांपुर 2024
  • 3 रन बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2022
  • 4 रन बनाम डीसी दुबई 2014
  • 4 रन बनाम आरपीएस विजाग 2016
  • 4 रन बनाम आरसीबी अबू धाबी 2021

IPL 2024 में लक्ष्य का बचाव करते हुए SRH

  • 6 मैच
  • 5 जीत
  • 1 हार

IPL में RR की हार का सबसे कम अंतर (रन)

  • 1 रन बनाम डीसी दिल्ली 2012
  • 1 रन बनाम एसआरएच हैदराबाद 2024*
  • 4 रन बनाम एमआई ब्रेबॉर्न 2010
  • 4 रन बनाम डीसी दिल्ली 2018
  • 4 रन बनाम पीके वानखेड़े 2021

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए. नितीश ने नाबाद 76 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज हेड (58 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, 6 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और हेनरिक क्लासेन (19 गेंद में नाबाद 42, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की.

आवेश खान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 62 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

आखिरी गेंद पर निकला नतीजा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार (41 रन पर तीन विकेट) ने रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को LBW कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी.

TRENDING NOW

रियान पराग (77 रन, 49 गेंद, आठ चौके, चार छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (67 रन, 40 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके. ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम पहले ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर के अलावा कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और टी नटराजन (35 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए.