×

LIVE BLOG

IPL Auction 2025: ऑक्शन के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, पंत, श्रेयस और वेंकटेश पर बरसे पैसे

ऋषभ पंत (27 करोड़), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं.

IPL Auction
IPL Auction

IPL Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने 27 करोड़ में खरीदा. श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने अपने नाम किया. वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइटराइडर्स को 23.75 करोड़ में अपने नाम किए. वह आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं.

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में अपने नाम किया.

इसके अलावा पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पर 18-18 करोड़ की बोली लगाई. मोहम्मद शमी 10 करोड़ में बिके. विदेशी खिलाड़ियों में जोस बटलर सबसे महंगे रहे, उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा. जोफ्रा ऑर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़, जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़, वहीं ट्रेंट बोल्ट पर मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ खर्च किए.

IPL Auction 2025: ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके

IPL Auction 2025: ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके, वहीं 12 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिन पर नजरें होगी.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: श्रेयस गोपाल रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: श्रेयस गोपाल रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कार्तिकेय सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कार्तिकेय सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: पीयूष चावला रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: पीयूष चावला रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केकेआर ने मयंक मारकंडे को 30 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केकेआर ने मयंक मारकंडे को 30 लाख में खरीदा, सनराइजर्स हैदराबाद ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को 50 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को 50 लाख में खरीदा. आरसीबी ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आरसीबी ने 2.60 करोड़ में सुयश शर्मा को खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: दिल्ली,आरसीबी और मुंबई की टीम ने सुयश शर्मा को खरीदने के लिए बोली लगाई. आरसीबी ने 2.60 करोड़ में सुयश शर्मा को खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: सिमरजीत सिंह को 1.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: सिमरजीत सिंह के चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आपस में भिड़ती नजर आई.  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.50 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कार्तिक त्यागी रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कार्तिक त्यागी रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: यश ठाकुर को पंजाब किंग्स ने 1.60 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम ने यश ठाकुर के लिए बोली लगाई. पंजाब किंग्स की टीम ने 1.60 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कोलकाता नाइटराइडर्स ने वैभव अरोड़ा को 1.80 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कोलकाता और राजस्थान की टीम ने वैभव अरोड़ा के लिए बोली लगाई, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस रेस में एंट्री हुई, मगर बाजी केकेआर के हाथ रही. कोलकाता नाइटराइडर्स ने वैभव अरोड़ा को 1.80 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: विजयकुमार व्यषक को पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: विजयकुमार व्यषक के लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम ने बोली लगाई. पंजाब किंग्स की टीम ने 1.80 करोड़ में उन्हें खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहित शर्मा को 2.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: दिल्ली और गुजरात की टीम ने मोहित शर्मा के लिए शुरुआती बोली लगाई. दिल्ली की टीम ने 2.20 करोड़ के प्राइस के साथ उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ में आकाश मधवाल को खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आकाश मधवाल को लेकर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम ने बोली लगाई. दिल्ली ने भी इसमें एंट्री मारी, मगर राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ में उन्हें खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: रसिख डार छह करोड़ में आरसीबी का हिस्सा बने

IPL Auction 2025 LIVE Updates: रसिख डार को आरसीबी ने दो करोड़ में खरीदा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरटीएम का इस्तेमाल किया. आरसीबी की टीम ने छह करोड़ की बिड दी, दिल्ली कैपिटल्स की टीम इसके बाद पीछे हट गई, रसिख डार छह करोड़ की बोली के साथ आरसीबी का हिस्सा बने.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: विष्णु विनोद को पंजाब किंग्स ने 95 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: विष्णु विनोद के लिए पहले केकेआर और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई, केकेआर के पीछे हटने के बाद पंजाब और मुंबई में मुकाबला हुआ, पंजाब ने 95 लाख की बोली के साथ विष्णु विनोद को अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: लवनीश सिसोदिया रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: लवनीश सिसोदिया रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: उपेंद्र यादव रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: उपेंद्र यादव रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख में खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अनुज रावत को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अनुज रावत को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में खरीदा. आरसीबी की टीम ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: रॉबिन मिंज के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने बोली लगाई. मुंबई की टीम ने 65 लाख में उन्हें खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस ने 65 लाख में खरीदा 

IPL Auction 2025 LIVE Updates: कुमार कुशाग्र को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स की टीम ने बोली लगाई. पंजाब की टीम 50 लाख की बोली के बाद रेस से बाहर हो गई, जिसके बाद चेन्नई और गुजरात की टीम आपस में भिड़ी. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 65 लाख में खरीदा. दिल्ली की टीम ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: उत्कर्ष सिंह अनसोल्ड रहे

IPL Auction 2025 LIVE Updates: उत्कर्ष सिंह अनसोल्ड रहे

IPL Auction 2025 LIVE Updates: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3.80 करोड़ में आशुतोष शर्मा को खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आशुतोष शर्मा के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने बोली लगाई. 90 लाख की बोली के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर हुई और दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री हुई. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच जमकर संघर्ष देखने को मिला.  दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3.80 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: गुजरात टाइटंस ने 1.70 करोड़ में महिपाल लोमरोर को खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: महिपाल लोमरोर के लिए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई. दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, मगर बाजी गुजरात टाइटंस के नाम रहा. गुजरात टाइटंस ने 1.70 करोड़ में महिपाल लोमरोर को खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने विजय शंकर को 1.20 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: विजय शंकर के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने बोली लगाई. 1.20 करोड़ की बोली के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: हरप्रीत ब्रार को 1.50 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: हरप्रीत ब्रार के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम ने बोली लगाई. 1.10 करोड़ की बोली पहुंचने के बाद लखनऊ पीछे हटी, जिसके बाद मुंबई की टीम रेस में शामिल हुई. मुंबई की टीम 1.50 करोड़ की बोली के बाद पीछे हट गई. पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अब्दुल समद को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates:  अब्दुल समद के लिए आरसीबी, लखनऊ सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स की टीम ने बोली लगाई. अब्दुल समद को लखनऊ ने 4.20 करोड़ में अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: नमन धीर को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: नमन धीर के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम ने बोली लगाई, नमन धीर की बोली 30 लाख के बेस प्राइस से एक करोड़ के पार पहुंच गई. बाद में इस रेस में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम शामिल हुई. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3.40 करोड़ में उन्हें खरीदा, इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने आरटीएम का इस्तेमाल किया. राजस्थान रॉयल्स ने 5.25 करोड़ की बिड दी, मुंबई ने 5.25 करोड़ के साथ उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: समीर रिजवी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख में उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: निशांत सिंधु को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: निशांत सिंधु को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में खरीदा. गुजरात ने सिर्फ उनके लिए बोली लगाई.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अभिनव मनोहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अभिनव मनोहर को लेकर आरसीबी और चेन्नई की टीमें भिड़ी. 30 लाख के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए अभिनव मनोहर की बोली एक करोड़ तक पहुंच गई. चेन्नई की टीम के 1.10 करोड़ की बोली के बाद आरसीबी पीछे हट गई, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस रेस में एंट्री ली, मगर चेन्नई पीछे हटने को तैयार नहीं दिखी. 2.20 करोड़ के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री ली. 2.80 करोड़ की बोली के बाद चेन्नई पीछे हटी और केकेआर रेस में शामिल हो गई, मगर बाजी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ लगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ में उन्हें खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: यश ढुल रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: यश ढुल रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को 50 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को 50 लाख में खरीदा, दिल्ली की टीम के साथ आरसीबी भी रेस में शामिल हुई थी, मगर आरसीबी जल्दी पीछे हट गई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख में खरीद लिया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीन करोड़ में खरीदा 

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीन करोड़ में खरीदा. कोलकाता और चेन्नई की टीम जोरदार भिड़ंत हुई, मगर केकेआर ने अपने खिलाड़ी को वापस लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें अपनी टीम से जोड़ा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ में नेहाल बढेरा को खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: चेन्नई और लखनऊ की टीम ने नेहाल बढेरा को खरीदने के लिए पहले बोली लगाई, इसके बाद लखनऊ रेस से हट गई. लखनऊ के हटने के बाद चेन्नई और पंजाब की भिड़ंत हुई. चेन्नई के पीछे हटने के बाद गुजरात और पंजाब के बीच संघर्ष देखने को मिला. पंजाब किंग्स की टीम ने 4.20 करोड़ में उन्हें अपने खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अथर्व तायडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अथर्व तायडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: नूर अहमद को चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भिड़ी, मगर चेन्नई की टीम ने पांच करोड़ में अपने नाम किया. गुजरात टाइटंस ने नूर अहमद के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया, चेन्नई की टीम ने 10 करोड़ की बिड दी, जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम पीछे हट गई.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: वकार सलामखेल रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: अफगानिस्तान के वकार सलामखेल रहे अनसोल्ड.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: वानिंदु हसरंगा के लिए राजस्थान रॉयल्स ने पहली बोली लगाई. मुंबई ने इस रेस में एंट्री ली, मगर राजस्थान पीछे हटने को तैयार नहीं थी. 5.25 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: एडम जंपा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: एडम जंपा के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ की पहली बोली लगाई. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इसमें एंट्री ली, मगर हैदराबाद ने 2.40 करोड़ में खरीदने में सफलता हासिल की.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: हैदराबाद और मुंबई की टीम ने राहुल चाहर के लिए सबसे पहले बोली लगाई, उसके बाद लखनऊ की टीम ने एंट्री मारी, मगर 3.20 करोड़ की बोली के साथ हैदराबाद ने उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: महीश तीक्षणा को 4.40 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: महीश तीक्षणा के लिए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने बोली लगाई. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4.40 करोड़ की बोली के साथ उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: ट्रेंट बोल्ट को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पूरी ताकत लगा दी. 10 करोड़ की बोली पार करने के बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम भी पीछे हटने को तैयार नहीं थी. 12.5o करोड़ में आखिरकार मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरकार उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: टी नटराजन 10.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने

IPL Auction 2025 LIVE Updates: टी नटराजन के लिए दिल्ली और आरसीबी की टीम भिड़ती नजर आई. 10.75 करोड़ की बोली के बाद आरसीबी पीछे हट गई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.75 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: खलील अहमद को चेन्नई ने 4.80 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4.80 करोड़ में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जोफ्रा ऑर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जोफ्रा ऑर्चर के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच भिड़ंत हुई. 8.25 करोड़ के बाद  लखनऊ की टीम पीछे हट गई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की एंट्री हुई. राजस्थान और मुंबई के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला और ऑर्चर की बोली 10 करोड़ को पार कर गई. आखिरकार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12.50 करोड़ में अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केकेआर ने एनरिख नॉर्खिया को 6.50 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: एनरिख नॉर्खिया के लिए लखनऊ ने पहली बोली लगाई, उसके बाद इसमें केकेआर की एंट्री हुई. 6.50 करोड़ की बोली के बाद लखनऊ ने पीछे हटने का फैसला लिया. केकेआर ने नॉर्खिया को 6.50 करोड़ में खरीदा, दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आवेश खान को 9.75 करोड़ में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आवेश खान के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम ने बोली लगाई. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम उन्हें खरीदने के लिए काफी जोर लगाती दिखी. पंजाब किंग्स के पीछे हटने के बाद रेस में राजस्थान रॉयल्स की एंट्री हुई और आवेश खान की बोली देखते ही देखते 9.75 करोड़ पहुंच गई, जिसके बाद राजस्थान ने पीछे हटने का फैसला लिया. लखनऊ की टीम ने 9.75 करोड़ में आवेश खान को खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: गुजरात टाइटंस ने प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: प्रसिद्ध कृष्णा के लिए राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. आखिरकार बाजी गुजरात टाइटंस के हाथ लगी. गुजरात ने 9.50 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: आरसीबी ने जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जोश हेजलवुड के लिए केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने शुरुआत में बोली लगाई, शुरुआत से ही दोनों टीमें हेजलवुड को खरीदने के लिए जोर लगा रही थी. 7.75 करोड़ के बाद कोलकाता पीछे हट गई, जिसके बाद लखनऊ के साथ इस रेस में आरसीबी की टीम शामिल हुई और बोली 10 करोड़ तक पहुंच गई. 10 करोड़ की बोली के बाद लखनऊ पीछे हटी और फिर इसमें मुंबई इंडियंस की एंट्री हुई. आरसीबी पीछे हटने को तैयार नहीं थी और आखिरकार आरसीबी की टीम ने 12.50 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया.

Josh hazlewood
Josh hazlewood
IPL Auction 2025 LIVE Updates: जितेश शर्मा को आरसीबी ने 11 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जितेश शर्मा के लिए आरसीबी की टीम ने सात करोड़ की बोली लगाई. पंजाब के पास आरटीएम का विकल्प था और उन्होंने आरटीएम का विकल्प चुना. आरसीबी की टीम ने 11 करोड़ की बिड दी, जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम पीछे हट गई और जितेश शर्मा 11 करोड़ के साथ आरसीबी का हिस्सा बने.

Jitesh sharma
Jitesh sharma
IPL Auction 2025 LIVE Updates: इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: इशान किशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम ने बोली लगाई, दोनों टीमें भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने के लिए जमकर संघर्ष करती दिखी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 करोड़ की बोली के बाद पीछे हट गई, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की रेस में एंट्री हुई और सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की बोली के साथ उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.

Ishan kishan
Ishan kishan
IPL Auction 2025 LIVE Updates: रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने दो करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने दो करोड़ में खरीदा, गुरबाज को बेस प्राइस पर कोलकाता ने खरीदा. उनके लिए कोई और टीम ने बोली नहीं लगाई.

Gurbaz
Gurbaz
IPL Auction 2025 LIVE Updates: फिल साल्ट को आरसीबी ने 11.75 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मुंबई इंडियंस, आरसीबी और केकेआर की टीम ने फिल साल्ट के लिए बोली लगाई. मुंबई की टीम पहले पीछे हटी, उसके बाद केकेआर और आरसीबी में जोरदार संघर्ष देखने को मिला. इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज के लिए दोनों टीमें पीछे हटने को तैयार नहीं थी, मगर आखिरकार बाजी 11.75 करोड़ में आरसीबी के हाथ रही

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जॉनी बेयरेस्टो रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जॉनी बेयरेस्टो रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केकेआर ने 3.60 करोड़ में क्विंटन डि कॉक को खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: क्विंटन डि कॉक के लिए पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम ने बोली लगाई. इसके बाद इस रेस में केकेआर की एंट्री हुई, केकेआर की एंट्री के बाद मुंबई पीछे हट गई.

De Kock
De Kockमगर

केकेआर ने 3.60 करोड़ में क्विंटन डि कॉक को खरीदा. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने आरटीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स की टीम ने 4.20 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स की टीम ने 4.20 करोड़ में खरीदा. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने बोली लगाई, मगर पंजाब किंग्स की टीम ने बाजी मारी. आरसीबी ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell
IPL Auction 2025 LIVE Updates: ग्लेन मैक्सवेल पर लग रही है बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: ग्लेन मैक्सवेल पर लग रही है बोली, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शुरुआत में एक दूसरे में भिड़ रही है. पंजाब किंग्स की टीम ने 4.20 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: लखनऊ सुपरजायंट्स ने मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मिचेल मार्श पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बोली लगाई, मगर बाद में इसमें लखनऊ सुपरजायंट्स की एंट्री हुई. दोनों टीमें मार्श के पीछे भागती दिखी, मगर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 3.40 करोड़ की बोली के साथ उन्हें अपने नाम किया. दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh
IPL Auction 2025 LIVE Updates: मार्कस स्टॉयनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मार्कस स्टॉयनिस के लिए पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, मगर बाजी पंजाब ने मारी. पंजाब ने 11 करोड़ में मार्कस स्टॉयनिस को अपने नाम लिया, लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

Marcus stoynis
Marcus stoynis
IPL Auction 2025 LIVE Updates: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा, केकेआर आरसीबी के सामने पीछे हटने को तैयार नहीं थी और आखिरकार उसने बड़ी बोली लगाकर वेंकटेश अय्यर को अपने नाम किया. वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2024 में भी वेंकटेश अय्यर का हिस्सा थे.

Venktesh Iyer
Venkatesh Iyer
IPL Auction 2025 LIVE Updates: वेंकटेश अय्यर के लिए आरसीबी- केकेआर में जोरदार भिड़ंत

IPL Auction 2025 LIVE Updates: वेंकटेश अय्यर के लिए आरसीबी- केकेआर में जोरदार भिड़ंत, बोली 20 करोड़ को पार कर गई है. वह इस सीजन में अब तक ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ में खरीदा

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin
IPL Auction 2025 LIVE Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रचिन रविंद्र को चार करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: पंजाब किंग्स ने 3.30 करोड़ में रचिन रविंद्र को खरीदा, मगर चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया. पंजाब किंग्स ने चार करोड़ की बिड लगाई, चेन्नई ने चार करोड़ के साथ रचिन रविंद्र को खरीदा.

Rachin ravindra
Rachin ravindra
IPL Auction 2025 LIVE Updates: हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 08 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.75 करोड़ में खरीदा, मगर पंजाब किंग्स ने उनके लिए आरटीएम का विकल्प चुना, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए आठ करोड़ की बिड लगाई, जिसके बाद पंजाब पीछे हट गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ में उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.

Harshal patel
Harshal patel
IPL Auction 2025 LIVE Updates: जैक फ्रेजर मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने नौ करोड़ में खरीदा

जैक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ की बोली लगाई, मगर दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का विकल्प चुना. पंजाब किंग्स की टीम ने नौ करोड़ की बिड लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने नौ करोड़ की बोली के साथ उन्हें अपने नाम किया.

Fraser mcgurk
Fraser mcgurk
IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेविड वॉर्नर रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेविड वॉर्नर रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ में खरीदा

Rahul tripathi
Rahul tripathi
IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेवॉन कॉनवे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेवॉन कॉनवे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा.

Devon Conway
Devon Conway
IPL Auction 2025 LIVE Updates: एडन मारक्रम को लखनऊ सुपरजायंट्स ने दो करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: एडन मारक्रम को लखनऊ सुपरजायंट्स ने दो करोड़ में खरीदा, मारक्रम दो करोड़ के बेस प्राइस में बिके.

Adan Markarm
Adan Markarm
IPL Auction 2025 LIVE Updates: देवदत्त पडिडकल रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: देवदत्त पडिडकल रहे अनसोल्ड

IPL Auction 2025 LIVE Updates: हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा. पंजाब किंग्स ने पूरा जोर लगाया, मगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ब्रूक को अपने नाम किया.

Harry brook
Harry brook
IPL Auction 2025 LIVE Updates: हैरी ब्रूक के लिए लग रही है बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: हैरी ब्रूक के लिए लग रही है बोली, पंजाब किंग्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बोली लगा रही है. पंजाब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा, दिल्ली, आरसीबी, केकेआर और सीएसके ने उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाई, मगर दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी.

KL Rahul
KL Rahul
IPL Auction 2025 LIVE Updates: केएल राहुल पर लग रही है बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: केएल राहुल पर लग रही है बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: लिविंगस्टन को आरसीबी ने 8.75 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: लिविंगस्टन को आरसीबी ने 8.75 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: लियम लिविंगस्टन पर लग रही बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: लियम लिविंगस्टन पर लग रही बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ में खरीदा, आरसीबी ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद सिराज के लिए लग रही बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद सिराज के लिए लग रही बोली, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम उनके लिए बोली लगा रही है.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा. हैदराबाद और पंजाब के बीच जमकर भिड़ंत हुई, मगर पंजाब ने मारी बाजी.

Chahal
Yuzvendra Chahal
IPL Auction 2025 LIVE Updates: युजवेंद्र चहल के लिए लग रही है अगली बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: युजवेंद्र चहल के लिए लग रही है अगली बोली, गुजरात और चेन्नई की टीम के बीच जारी है संघर्ष. चहल पर बोली 13 करोड़ को पार कर गई है. पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के बीच जारी है लड़ाई. लखनऊ सुपरजायंट्स के पीछे हटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रेस में शामिल हुई.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेविड मिलर को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 7.50 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेविड मिलर को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 7.50 करोड़ में खरीदा, गुजरात टाइटंस ने आरटीएम का विकल्प नहीं चुना.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेविड मिलर के लिए लग रही बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: डेविड मिलर के लिए लग रही बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 करोड़ में खरीदा, कोलकाता ने उन पर शुरुआत में बोली लगाई थी, मगर वह बाद में पीछे हट गई. बाजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के हाथ बाजी लगी. गुजरात टाइटंस ने आरटीएम करने में उन्हें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद शमी पर लग रही है बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मोहम्मद शमी पर लग रही है बोली, केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने बोली की शुरुआत की है.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी. ऋषभ पंत ने आईपीएल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इस बार टीम ने रीटेन नहीं किया. और इस बार जब नीलामी में आए तो फौरन उन पर बोली लगनी शुरू हो गई. और एक के साथ कई टीमों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. पंत के बारे में पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. और उन्होंने धमाका कर दिया. लखनऊ सुपर जायंटस ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खऱीदा.

ऋषभ पंत के लिए शुरू हुई बोली

ऋषभ पंत के लिए शुरू हुई बोली, शुरुआत में लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी की टीम संघर्ष कर रही है. ऋषभ पंत के लिए बोली 20 करोड़ पहुंच चुकी है.

मिचेल स्टॉर्क को 11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

मिचेल स्टॉर्क को 11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की जोरदार लड़ाई के बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: मिचेल स्टॉर्क के लिए लग रही है बोली

मिचेल स्टॉर्क के लिए लग रही है बोली, मुंबई और कोलकाता की टीम उनके लिए बोली लगा रही है. मुंबई की टीम के पीछे हटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रेस में एंट्री ली है. केकेआर 10 करोड़ के बाद रेस से बाहर होगी, जिसके बाद आरसीबी की एंट्री हुई,

जोस बटलर को 15.75 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा

जोस बटलर को 15.75 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जोस बटलर के लिए लग रही बोली

IPL Auction 2025 LIVE Updates: जोस बटलर के लिए लग रही अगली बोली. गुजरात और राजस्थान की टीम उनके लिए बोली लगा रही है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पीछे हटी, जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम रेस में शामिल हुई है. अब गुजरात और राजस्थान की टीम इंग्लैंड के लिए उनकी बोली लगी रही है.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

IPL Auction 2025 LIVE Updates: श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्होंने मिचेल स्टॉर्क (24.75 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने 26.75 करोड़ में खरीदा.

श्रेयस अय्यर पर बोली 20 करोड़ के पार पहुंची

श्रेयस अय्यर पर बोली 20 करोड़ के पार पहुंची, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है.

श्रेयस अय्यर पर लग रही है अगली बोली

श्रेयस अय्यर पर लग रही है अगली बोली. केकेआर और पंजाब किंग्स की टीम उनके लिए बोली लगा रही है. पंजाब किंग्स की टीम के पीछे हटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की इसमें एंट्री हुई है. 9.75 करोड़ के बाद केकेआर के रेस से पीछे हटने के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने उनके लिए बोली लगानी शुरू की है.

कागिसो रबाडा 10.75 करोड़ में बिके, गुजरात टाइटंस ने खरीदा

कागिसो रबाडा 10.75 करोड़ में बिके, गुजरात टाइटंस ने खरीदा. पंजाब की टीम ने रबाडा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.

कागिसो रबाडा पर लग रही है बोली

कागिसो रबाडा पर लग रही है बोली, गुजरात टाइटंस और आरसीबी ने पहली बोली लगाई. 4.80 करोड़ के बाद आरसीबी की टीम पीछे हटी, जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम एंट्री हुई. 8.25 करोड़ की बोली के बाद आरसीबी एक बार फिर रेस में शामिल हुई है. गुजरात और आरसीबी की टीम रबाडा को खरीदने के लिए संघर्ष हो रहा है.

अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा

अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा. पंजाब किंग्स ने आरटीएम से उन्हें हासिल किया.

अर्शदीप सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ में खरीदा

अर्शदीप सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ में खरीदा.

अर्शदीप सिंह पर बोली 15 करोड़ के पार पहुंची

अर्शदीप सिंह पर बोली 15 करोड़ के पार पहुंची. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

अर्शदीप सिंह पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची

अर्शदीप सिंह पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची, गुजरात टाइटंस और आरसीबी की टीम अब उनके लिए बोली लगा रही है. आरसीबी पीछे छटी, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम अब उनके लिए बोली लगा रही है. गुजरात टाइटंस की टीम 12.50 करोड़ की बोली के बाद पीछे हटी, जिसके सनराइजर्स हैदराबाद ने इसमें एंट्री ली.

अर्शदीप सिंह पर लग रही है सबसे पहली बोली

अर्शदीप सिंह पर लग रही है सबसे पहली बोली, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बोली लगा रही है. 7.50 करोड़ की बोली के बाद चेन्नई पीछे हट गई, जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ इस रेस में शामिल हुई है.

आईपीएल ऑक्शन की जेद्दा में हुई शुरुआत

आईपीएल ऑक्शन की जेद्दा में हुई शुरुआत, पहले सेट में 12 मार्की खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जिसमें जोस बटलर, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

IPL Auction 2025 LIVE Updates: सभी टीमों का क्या है पर्स

पंजाब किंग्स – 110.5 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स – 41 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स – 69 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस – 69 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स – 55 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स – 51 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 45 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद – 45 करोड़ रुपये

https://www.cricketcountry.com/hi/photos/ipl-auction-2025-total-purse-total-number-of-players-all-teams-purse-all-you-need-to-know-about-1208837/

IPL Auction 2025 LIVE Updates: पहले मार्की खिलाड़ी पर लगेगी बोली

आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाले 577 खिलाड़ियों में से 12 मार्की खिलाड़ी हैं जिन्हें दो सेट में बांटा गया है, मार्की खिलाड़ी नीलामी में सबसे पहले आएंगे, इसके बाद अन्य कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी और फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों का नंबर आएगा.

एक टीम में होंगे कितने खिलाड़ी ?

एक टीम में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. इसमें से 8 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं. टीमों का अधिकतम पर्स 120 करोड़ रुपये है. और अधिकतम 204 खिलाड़ी बिकेंगे

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब से चंद घंटों में होगा शुरू

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब जेद्दा में आज से शुरू होगा, इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर नजरें होगी. ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे से रात के 10:30 बजे तक होगा.

trending this week