×

IPL मालिकों की मीटिंग में शाहरुख खान और नेस वाडिया आपस में भिड़े:रिपोर्ट

BCCI ने सभी IPL फ्रैंचाइजियों से 2025 की रिटेंशन और मेगा ऑक्शन को लेकर सुझाव मांगा था. अब देखना होगा कि इस मीटिंग के बाद BCCI किस नतीजे पर पहुंचती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 31, 2024, 11:04 PM (IST)
Edited: Jul 31, 2024, 11:13 PM (IST)

मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में IPL फ्रैंचाइजी मालिकों की बैठक में एक बड़ी चर्चा हुई. क्रिकबज मुताबिक, बैठक में विवाद का मुख्य मुद्दा यह रहा कि मेगा ऑक्शन होना चाहिए या नहीं. मेगा ऑक्शन के विरोध में कई आवाजें उठी, जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स के शाहरुख खान भी शामिल रहे.

इस बैठक में शामिल बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, शाहरुख मेगा ऑक्शन के खिलाफ जोरदार तरीके से अपना पक्ष रख रहे थे. एक समय ऐसा आया जब केकेआर के मालिक की पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के साथ रिटेंशन की संख्या को लेकर तीखी बहस हो गई. शाहरुख रिटेंशन की संख्या को बढ़ाने पक्ष में थे जबकि वाडिया बहुत अधिक रिटेंशन के खिलाफ थे.

मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा

अगर बीसीसीआई मेगा ऑक्शन को खत्म करने का फैसला करता है, तो रिटेंशन की जरूरत ही नहीं रह जाएगी. इस बैठक में शामिल होने वाले मालिकों में दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार ग्रांधी, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका, चेन्नई सुपर किंग्स की रूपा गुरुनाथ, सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन, राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रथमेश मिश्रा शामिल थे. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कुछ मालिक शामिल हुए, जिनमें मुंबई इंडियंस के अंबानी भी शामिल थे.

TRENDING NOW

गौरतलब है कि IPL 2025 से पहले IPL की 10 फ्रैंचाइजियों की 31 जुलाई को मीटिंग आयोजित की गई जिसमें रिटेंशन और इम्पैक्ट प्लेयर जैसे रूल पर चर्चा की गई. साथ ही राइट टू मैच कॉर्ड ऑप्शन पर भी बात हुई. BCCI ने सभी IPL फ्रैंचाइजियों से 2025 की रिटेंशन और मेगा ऑक्शन को लेकर सुझाव मांगा था. अब देखना होगा कि इस मीटिंग के बाद BCCI किस नतीजे पर पहुंचती है.