×

IPL 2025: क्या होगी सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11? यहां जानिए टीम की क्या है मजबूती और कमजोरी

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिर से चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 16, 2025 6:57 PM IST

Sunrisers Hyderabad Playing 11 Prediction: 2024 में, सनराइजर्स हैदराबाद ने छह साल में अपना पहला फाइनल खेला. उन्होंने अपने पहले सात मैचों में पांच जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की. आखिरकार, तीन और जीत और एक रद्द मैच ने उन्हें ग्रुप स्टेज के अंत में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के साथ 17 अंकों पर बराबरी पर ला दिया, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण एसआरएच दूसरे स्थान पर रहा.

इसके बाद वे क्वालिफायर 1 में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से हार गए, लेकिन क्वालिफायर 2 में आरआर को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां पर वे दोबारा केकेआर से हार गए.

2025 में नया क्‍या है?

एसआरएच ने पिछले साल अधिक आक्रामक बल्‍लेबाजी से तूफान ला दिया था, वे तीन बार 250 रन से अधिक के स्‍कोर तक पहुंचे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट इतिहास का सर्वाधिक स्‍कोर बनाया. अभी भी लाइन अप में उनके पास अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी हैं और अब उनके पास इशान किशन जैसा एक और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज है, जिससे लगता नहीं कि एसआरएच अपने टैंपलेट में कोई बदलाव लाएगा.

जबकि उनके पास शीर्ष पांच में शानदार खिलाड़ी हैं, एसआरएच के पास भारतीय बल्लेबाजों की कमी है. अनिकेत वर्मा अपने डेब्यू सीजन में हैं, अभिनव मनोहर ने 2024 में सिर्फ दो मैच खेले और सचिन बेबी ने आखिरी बार 2021 में आईपीएल में हिस्सा लिया था. कप्‍तान पैट कमिंस, हेड और क्लासेन की प्‍लेइंग इलेवन में जगह पक्‍की है और चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर वह कामिंडु मेंडिस को जोड़ सकते हैं.

हालांकि एसआरएच ने कमिंस को बरकरार रखा और जयदेव उनादकट को शुरू में रिलीज करने के बाद वापस साइन किया, लेकिन 2025 में उनके पास एक नया गेंदबाजी आक्रमण होगा. कमिंस और उनादकट के पास अब मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर का साथ है. शमी के नई गेंद संभालने की संभावना है, क्योंकि 2014 से उनके मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब एसआरएच के साथ नहीं हैं. विदेशी गेंदबाजों में एसआरएच एडम जम्पा और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को चुन सकता है, जबकि रेड्डी, अभिषेक, हेड और कामिंडु भी कुछ ओवरों में योगदान दे सकते हैं.

संभावित XI

1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 इशान किशन (विकेटकीपर), 4 नितीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 हर्षल पटेल, 10 राहुल चाहर, 11 मोहम्मद शमी.

इन खिलाड़‍ियों पर रहेंगी नजर

अभिषेक और हेड ने पिछले सीजन विरोधी टीमों की हवा निकाल दी थी. उन्‍होंने पावरप्‍ले में जमकर रन निकाले. लेकिन दोनों सीजन के आखिरी चार मैचों में फॉर्म जारी नहीं रख सके. दोनों ने केवल 15 रन जोड़े. हालांकि अगर एसआरएच के ओपनर आधे सीजन में भी अपनी फॉर्म में रहते हैं तो विरोधी टीमों का आक्रमण मुश्किल में होगा.

कामिंडु मेंडिस का 12 मैचों के बाद टेस्‍ट औसत 62.31 की है. लेकिन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों के सामने अपनी पकड़ बनाए रखने की उनकी क्षमता आईपीएल में भी काम आ सकती है. एसआरएच की लाइन-अप में जो मुख्य रूप से ताकत पर निर्भर करती है, अगर परिस्थितियां या मैच की स्थिति की मांग हो तो वह क्रम में ऊपर भी आ सकते हैं. उनकी फिंगर स्पिन भी उपयोगी साबित हो सकती है.

TRENDING NOW

कौन बाहर या किस पर संशय?

कमिंस एड़ी की चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेले थे, लेकिन उन्‍होंने दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है. उन्‍हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी और रिहैब से ही रिकवर हुए. पिछले साल जुलाई में एमएलसी फाइनल में वह पिछली बार टी20 मैच खेलते दिखे थे. आईपीएल के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का वेस्‍टइंडीज दौरा है. ऑस्‍ट्रेलिया उम्‍मीद करेगा कि पूरे आईपीएल उनको चोट नहीं लगे.