×

किंग्स इलेवन के कप्तान डेविड मिलर ने कहा मैं अपने खेलना का अंदाज नहीं बदलूंगा

मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं और मेरा मानना है कि आपको उसी रणनीति पर बने रहना चाहिए

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 17, 2016 4:37 PM IST

डेविड मिलर © Getty Images
डेविड मिलर © Getty Images

आईपीएल 9 वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है सभी खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन करने में लगे हुए लेकिन इनमें से कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो अपने पुराने फॉर्म को पाने के लिए जूझ रहे हैं। पिछले सीजन के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर अपने आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं लेकिन आईपीएल 9 वें सीजन में वो अपने बल्ले से कोई बड़ा कमाल करने में अब तक सफल नहीं हो सके हैं। मिलर लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे है। उन्होंने अपने बल्लेबाजी को लेकर कहा है कि वो अपनी शैली और अपनी बल्लेबाजी के प्रति मानसिकता नहीं बदलेंगे क्योंकि वो आज जो कुछ भी हैं अपने बल्लेबाजी के दम पर ही हैं। ये भी पढ़ें: आईपीएल- 9: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स(लाइव ब्लॉग हिंदी में)

आपको बता दें कि मिलर ने अपने पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 15 रन और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 9 रन ही बना सके थे। डेविड मिलर ने कहा कि मैं हर मैच में एक तरह की मानसिकता के साथ ही उतरता हूं। मैंने पूर्व में जिस प्रक्रिया से सफलता हासिल की, मैं उस पर कायम रहता हूं और इस बारे में मेरी सोच स्पष्ट है।

TRENDING NOW

मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं और मेरा मानना है कि आपको उसी रणनीति पर बने रहना चाहिए जिस पर आपको पूर्व में सफलता मिली हो। इसलिए मैं अपने खेल में कोई बदलाव नहीं करूंगा। मिलर ने अपने बल्लेबाजों के बारे में कहा कि उन्हें शुरू में रूककर खेलना चाहिए था लेकिन उन्होंने मैदान पर जो भी फैसला लिया मैं उसका समर्थन करता हूं।