×

IPL और T20 वर्ल्ड कप की ऐसी दीवानगी सर्च ट्रेंड में कोविन पोर्टल को भी पछाड़ा

आईपीएल साल 2021 में गूगल इंडिया सर्च ट्रेंड में शीर्ष पर रहा. इसके अलावा भारतीयों ने टी20 वर्ल्ड कप, ओलिंपिक और नीरज चोपड़ा को भी खूब सर्च किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2021 10:57 PM IST

पूरी दुनिया में जब कोविड- 19 वायरस (Covid 19) ने हाहाकार मचा रखा है. इसके बावजूद भारत ने कोविड से सावधानी के साथ-साथ क्रिकेट के प्रति लोगों का क्रेज पर कम नहीं रहा. गूगल ट्रेंड ने अपने इस साल के टॉप ट्रेंड सर्च वर्ड्स की लिस्ट प्रकाशित की है. इस सूची में आईपीएल (IPL) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ने कोरोना टीका या कोविन पोर्टल को भी पछाड़ दिया. भारत में आईपीएल ने गूगल सर्च ट्रेंड में पहला स्थान हासिल किया है.

गूगल इंडिया के ‘ईयर इन सर्च 2020’ के नतीजों के अनुसार आईपीएल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. उसके बाद कोविन, आईसीसी T20 वर्ल्ड कप, यूरो कप, तोक्यो ओलंपिक और कोरोना टीका आते हैं. इन ट्रेंड्स ने दर्शा दिया है की क्रिकेट का खुमार भारतीयों के सिर चढ़कर बोलता है.

आईपीएल पिछले साल भी गूगल इंडिया सर्च ट्रेंड में शीर्ष पर रहा था. सूची के अनुसार भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा तलाशे गए विषयों में तोक्यो ओलंपिक, ब्लैक फंगस, अफगानिस्तान, पश्चिम बंगाल चुनाव, ताउकते चक्रवात और लॉकडाउन भी रहे.

खेलों में सबसे ज्यादा तलाशे गए विषयों में यूरो कप, कोपा अमेरिका, विम्बलडन, पैरालम्पिक, फ्रेंच ओपन भी शामिल थे. तोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सबसे ज्यादा तलाशी गई भारतीय हस्ती रहे. उनके बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम है, जो अक्तूबर में कथित ड्रग मामले में सुर्खियों में थे.

विक्की कौशल, राज कुंद्रा, शहनाज गिल के अलावा तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और बजरंग पूनिया भी इस सूची में हैं.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)