×

टाइमल मिल्स पर पैसों की बरसात, 12 करोड़ में बिके

टाइमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - February 20, 2017 11:44 AM IST

टाइमल मिल्स © IANS
टाइमल मिल्स © IANS

आईपीएल 2017 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात जारी है और इसी क्रम में बेन स्टोक्स के बाद तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स पर भी पैसों की बरसात हुई। मिल्स को खरीदने के लिए फ्रेचाइजियों के बीच टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मिल्स को 12 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर अपने नाम किया। मिल्स ने अब तक 4 T20UI मैंच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 विकेट ही झटके हैं। वहीं मिल्स ने 55 टी20 मैचों में 63 विकेट झटके हैं। मिल्स अपनी गेंदों में लगातार फेरबदल करते हैं और उनकी धीमी गति की गेंदें बल्लेबाजों के लिए चुनौती होती हैं। मिल्स सीमित ओवरों में इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल 2017 में किस तरह का खेल दिखाते हैं। ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2017: लाइव न्यूज और अपडेट, इंडियन प्रीमियर लीग 10 नीलामी

TRENDING NOW

आईपीएल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर टीम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही थी और टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। विराट कोहली ने टीम के सामने उदाहरण पेश करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन फाइनल में सनराईजर्स हैदराबाद के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिताब जीतने के सपने पर पानी फिर गया था। साल 2017 में टीम को तेज गेंदबाज की जरूरत थी और ऐसे में मिल्स को खरीदकर टीम ने अपने पेस अटैक को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है। मिल्स ने भारत दौरे पर भी गजब की गेंदबाजी की थी और अपनी धीमी गति की गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। आपके बता दें कि 350 से ज्यादा खिलाड़ी इस साल आईपीएल नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं।