×

IPL Auction 2021: आखिरी समय पर आईपीएल नीलामी से हटे मार्क वुड, ये है कारण

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Feb 18, 2021, 12:46 PM (IST)
Edited: Feb 18, 2021, 12:46 PM (IST)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी गुरुवार को चेन्नई में आयोजित होनी है। वुड ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था।

ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को, नीलामी से एक दिन पहले सभी आठ फ्रेंचाइजियों को दी गई ब्रीफिंग के दौरान उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक वुड ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आईपीएल नीलामी से नाम वापस लिया है।

याद दिला दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चुने स्क्वाड में वुड और जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया है। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ईसीबी द्वारा जारी किए बयान में कहा गया, “दोनों खिलाड़ी घर पर समय बिताने के बाद अब इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं। क्वारेंटीन से निकलने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपने पहले अभ्यास सेशन में भी हिस्सा लिया।”

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हारकर इंग्लैंड टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर गिर गई है लेकिन उनके टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब भी बरकरार है। हालांकि इसके लिए उन्हें भारत के खिलाफ आगामी दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। चार मैचों की इस सीरीज में भारत को 3-1 से हराकर ही इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जगह बना सकता है।