×

IPL Auction 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स का फुल स्क्वॉड, अश्विन की वापसी, देखें प्लेयर्स की फुल लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 55 करोड़ रुपये के साथ उतरी, पहले दिन चेन्नई की टीम ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा.

CSK
(Image credit- IPL/BCCI)

Chennai Super Kings Player List: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कुल सात खिलाड़ियों पर बोल लगाई. टीम ने पहले नूर अहमद पर ऑक्शन के पहले दिन सबसे बड़ी बोली लगाई. नूर अहमद के लिए भी टीम ने 10 करोड़ रुपए खर्च किए. इसके अलावा टीम ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ में खरीदा, 10 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई की वापसी हुई है.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा डेवॉन कॉनवे को 6.25 करोड़, राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़, खलील अहमद को 4.80 करोड़, रचिन रविंद्र पर 4 करोड़ खर्च किए. चेन्नई की टीम ने विजय शंकर 1.20 करोड़ में अपने नाम किया.

चेन्नई ने पांच खिलाड़ियों को किया था रिटेन

चेन्नई की टीम ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा के अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी नाम है. धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल हुए हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स का फुल स्क्वाड:

महेंद्र सिंह धोनी, रूतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथिशा पाथिराना, शिवम दूबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कोनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: नूर अहमद को चेन्नई ने 10 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: नूर अहमद को चेन्नई ने 10 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: डेवॉन कॉनवे 6.25 करोड़ में चेन्नई से जुड़े

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: डेवॉन कॉनवे 6.25 करोड़ में चेन्नई से जुड़े.

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: खलील अहमद को चेन्नई ने 4.80 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: खलील अहमद को चेन्नई ने 4.80 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: रचिन रविंद्र को CSK ने चार करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 for Chennai Super Kings Full Player List LIVE: रचिन रविंद्र को CSK ने चार करोड़ में खरीदा. रचिन रविंद्र पिछले सीजन भी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे.

किन खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी चेन्नई सुपरकिंग्स ?

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन अब से कुछ घंटे बाद शुरू होना है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स 55 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी. टीम ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने में कुल 65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

trending this week