×

IPL Auction 2025: केकेआर का फुल स्क्वाड, वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ की बोली, देखें प्लेयर्स की लिस्ट

केकेआर की टीम ने अंगकृष रघुवंशी को तीन करोड़, वैभव अरोड़ा को 1.80 करोड़, मयंक मार्कण्डेय को 30 लाख में अपने नाम किया.

KKR
(Image credit- X

Kolkata Knight riders Player List: आईपीएल 2025 ऑक्शन के पहले दिन कोलकाता की टीम ने छह प्लेयर्स पर बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वेंकटेश अय्यर पर सबसे बड़ी बोली लगाई. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज को दो करोड़, एनरिक नॉर्खिया को 6.50 करोड़ और क्विंटन डि कॉक को 3.60 करोड़ में अपने नाम किया.

केकेआर की टीम ने अंगकृष रघुवंशी को तीन करोड़, वैभव अरोड़ा को 1.80 करोड़, मयंक मार्कण्डेय को 30 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

केकेआर ने छह खिलाड़ियों को किया था रिटेन

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कोलकाता की टीम ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह को रिटेन किया. कोलकाता की टीम 51 करोड़ के पर्स के साथ आईपीएल ऑक्शन में उतरी.

केकेआर का फुल स्क्वाड

वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, एनरिक नॉर्खिया, क्विंटन डि कॉक, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कण्डेय

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: एनरिख नॉर्खिया को केकेआर ने 6.50 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: एनरिख नॉर्खिया को केकेआर ने 6.50 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: गुरबाज दो करोड़ में केकेआर से जुड़े

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: रहमानुल्लाह गुरबाज दो करोड़ में केकेआर से जुड़े.

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: क्विंटन डि कॉक पर केकेआर ने 3.60 करोड़ की बोली लगाई

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: क्विंटन डि कॉक पर केकेआर ने 3.60 करोड़ की बोली लगाई.

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा

कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा.

IPL Auction 2025 for Kolkata Knight riders Full Player List LIVE: केकेआर को चाहिए कप्तान

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन अब से कुछ घंटे बाद साउदी अरब के जेद्दा में शुरू होगा. तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को ऑक्शन में प्लेयर्स के साथ-साथ कप्तान की भी जरुरत है. टीम के पास 51 करोड़ की राशि शेष है. केकेआर की टीम युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.

trending this week