×

IPL मेगा ऑक्शन को लेकर आई बड़ी खबर, चेयरमैन अरुण धूमल ने किया बड़ा ऐलान

IPL 2024 का 22 मार्च से चेन्नई में आगाज होना है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का आरसीबी से मुकाबला होगा. ये सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 10, 2024 9:36 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने पुष्टि की है कि 2024 सीज़न के बाद एक IPL का मेगा ऑक्शन होगा. IPL 2024 का सीजन 22 मार्च से चेपॉक स्टेडियम में होने वाला है. पहले मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. IPL हर तीन साल में मेगा ऑक्शन आयोजित करता है जहां टीमों को अपनी टीम संरचना को पूरी तरह से बदलने का मौका मिलता है. पिछले साल, दुबई में एक मेगा ऑक्शन आयोजित हुआ था जहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे.

IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन

स्पोर्टस्टार से बात करते हुए धूमल ने पुष्टि की कि IPL के 2025 सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन होगा जिससे पहले हर टीम को 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. धूमल ने कहा, “निश्चित रूप से मेगा ऑक्शन होगा, जहां आपको तीन-चार खिलाड़ी चुनने होंगे और फिर आपके पास एक नई टीम होगी. यह इसे और अधिक दिलचस्प बनाता है और यह प्रारूप जारी रहेगा.”

उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि मेगा ऑक्शन उतनी ही बड़ा होगी जितनी पहले होता रहा है. IPL में आखिरी मेगा ऑक्शन 2022 में हुआ था जहां 204 खिलाड़ी 551 करोड़ रुपये में बिके थे. उन्होंने कहा, “उम्मीद है, मेगा ऑक्शन उतनी ही बड़ा और अच्छा होगा जितना पहले होता रहा है. हमें भारत और अन्य देशों से बहुत सारा टैलेंट देखने को मिला है. अफगानिस्तान जैसी टीमों को भी फायदा हुआ जो अपनी प्रतिभा दिखा सकीं.”

TRENDING NOW

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 अभियान की विजयी शुरुआत करना चाहेंगे.CSK नौवीं बार टूर्नामेंट का शुरुआती मैच खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में चेन्नई अपने कप्तान को खिताब के साथ विदाई देना चाहेगा.

IPL मेगा ऑक्शन का साल

  • 2008 (8 टीमें)
  • 2011 (10 टीमें) – 3 सीजन के बाद
  • 2014 (8 टीमें) – 3 सीजन के बाद
  • 2018 (8 टीमें) – 4 सीजन के बाद
  • 2022 (10 टीमें) – 4 सीजन के बाद
  • 2025- अगला मेगा ऑक्शन