×

अय्यर से लेकर पंत तक, IPL 2025 मेगा ऑक्शन के ये 12 खिलाड़ी होंगे मार्की प्लेयर

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इन 574 में 12 खिलाड़ी मार्की प्लेयर होंगे जिनपर हर टीम बड़ी बोली लगा सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 15, 2024 9:48 PM IST

IPL Mega Auction 12 Marquee Players List: जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी में अपनी-अपनी टीमों द्वारा रिलीज़ किए गए कप्‍तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल 12 मार्की खिलाड़‍ियों में शामिल हैं.

मार्की खिलाड़‍ियों की सूची में सात भारतीय हैं. अय्यर, पंत और अर्शदीप सिंह छह मार्की खिलाड़‍ियों के पहले सेट में शामिल हैं. युज़वेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज दूसरे सेट में शामिल हैं. पांच विदेशी खिलाड़‍ियों में आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्‍टार्क, इंग्‍लैंड के सफ़ेद गेंद के कप्‍तान जोस बटलर, इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्‍टन, दक्षिण अफ़्रीका के विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ डेविड मिलर और दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा शामिल हैं.

12 खिलाड़ी मार्की प्लेयर की लिस्ट में शामिल

574 खिलाड़‍ियों की नीलामी सूची में जोफ़्रा आर्चर नहीं हैं, जिन्‍होंने चोट से उबरने के बाद हाल ही में वापसी की है. मुंबई इंडियंस ने 2022 की नीलामी में उनको आठ करोड़ रूपये में ख़रीदा था. तब उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी और उस सीज़न तक उनके ठीक होने की उम्‍मीद नहीं थी. आख़‍िरी में वह दोनों सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले और बाद में उन्‍हें रिलीज़ कर दिया गया.

2018 नीलामी के बाद से यह पहली बार है, जब मार्की खिलाड़‍ियों की सूची को दो भागों में बांटा गया है. 2018 में दो सेट में 16 मार्की खिलाड़ी शामिल थे. 2022 की बड़ी नीलामी में 10 मार्की खिलाड़ी एक ही सेट में थे.

किन टीमों के पास है कितने आरटीएम?

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सभी छह खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था, जिसके कारण उनके पास नीलामी में राइट-टू-मैच का विकल्‍प नहीं होगा. पंजाब किंग्‍स के पास चार आरटीएम , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास तीन, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास दो, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स , गुजरात टाइटंस , लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के पास एक-एक आरटीएम विकल्‍प होगा.

TRENDING NOW

इस बार की बड़ी नीलामी में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटर अली ख़ान, पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है. कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं.