×

IPL Mega Auction RCB Live: क्रुणाल पांड्या बने आरसीबी के नए मेंबर

आरसीबी की टीम मेगा ऑक्शन में खास प्लान के साथ उतरने वाली है. टीम किन प्लेयर को अपने खेमे में शामिल करेगी इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे.

Image Credit: X

IPL Mega Auction RCB Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज मेगा ऑक्शन में खास प्लान के साथ उतरेगी. आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन के पहले अपने दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों को आरटीएम के जरिए अपने साथ बनाए रख सकती है. टीम के पास पर्स में अभी 83 करोड़ रुपये बचे हैं. आरसीबी पंजाब किंग्स के बाद सबसे ज्यादा पर्स मनी के साथ ऑक्शन में उतरने वाली टीम है.

ऐसे में इस बड़ी धनराशि के साथ आरसीबी का खेमा सबसे मजबूत टीम बनाने के इरादे से उतरेगी. आरसीबी ने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस बार ऐसी टीम बनाना चाहेंगे जो टीम को पहला खिताब दिला सकें. आरसीबी की टीम ऑक्शन में किसे खरीदती है इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे.

IPL Mega Auction RCB Live: आरसीबी ने हेजलवुड और जितेश को किया शामिल

आरसीबी की टीम जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये और जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

IPL Mega Auction RCB Live: आरसीबी ने फिल सॉल्ट को अपने साथ जोड़ा

इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल कर लिया है. सॉल्ट अब आरसीबी के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

IPL Mega Auction RCB Live: आरसीबी के हुए लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन पर बड़ी बोली लगी है. आरसीबी ने लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है.

IPL Mega Auction RCB Live: आरसीबी के लिए धमाल मचाएंगे किलर-मिलर

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ लिया है. मिलर को 7.5 करोड़ रुपये में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है.

RCB ने विराट कोहली को किया 21 करोड़ में रिटेन

आरसीबी की टीम अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को 21 करोड़ की मोटी धनराशि देकर रिटेन किया है. कोहली आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक आरसीबी के लिए ही खेलते हैं.

trending this week