×

मोहम्मद शमी ने माना- आईपीएल प्रदर्शन ने इस आस्ट्रेलिया दौरे से दबाव हटा दिया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साफ कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज उनकी प्राथमिकता होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 21, 2020 7:17 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का कहना है कि यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद वो बिना किसी दबाव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर पाए।

हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही लेकिन शमी का ये आईपीएल सीजन शानदार रहा जिसमें उन्होंने पंजाब के लिए कुल 20 विकेट चटकाए। जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ‘डबल सुपर ओवर’ मैच में पांच रन का शानदार बचाव करना भी शामिल रहा।

शमी ने शनिवार को बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘‘आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मेरे प्रदर्शन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और मुझे सही स्थिति में पहुंचा दिया।’’

शमी को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन ने उन पर से दबाव हटा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे बड़ा फायदा ये है कि मैं अब बिना किसी दबाव के आगामी सीरीज के लिए तैयारी कर सकता हूं। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। मैं इस समय काफी सहज हूं। मैंने लॉकडाउन में अपनी गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। मैं जानता था कि आईपीएल का आयोजन होना ही है और मैं इसके लिए खुद ही तैयारी में जुटा था।’’

टेस्ट सीरीज शमी के लिए प्राथमिकता

TRENDING NOW

शमी ने कहा कि इस दौरे पर टेस्ट मैच उनके लिए प्राथमिकता हैं और वो पिछले एक हफ्ते से ट्रेनिंग सीजन के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये दौरा काफी लंबा होगा जिसकी शुरूआत सफेद गेंद के क्रिकेट से होगी जिसके बाद गुलाबी और लाल गेंद के टेस्ट खेले जाएंगे। मेरा ध्यान हमेशा लाल गेंद का क्रिकेट रहा है और मैं अपनी लेंथ और सीम मूवमेंट पर काम कर रहा हूं।’’