×

IPL 2020 Prize Money: आज चैंपियन बनने वाली टीम को पिछले सीजन से मिलेगा आधा ही पैसा, जानें पूरी डिटेल

IPL 2020 Prize Money: जानें- आज IPL का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा! उपविजेता टीम भी होगी मालामाल...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 10, 2020 6:53 PM IST

अब से कुछ ही देर में आईपीएल 2020 का चैंपियन मिल जाएगा. इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. यह खिताब जीतने वाली टीम को भारी-भरकम प्राइज मनी मिलती है, जबकि उपविजेता टीम को उससे करीब आधी रकम से ही संतोष करना पड़ता है. हालांकि बीसीसीआई इस सीजन के लिए पहले ही प्राइज मनी में 50 फीसदी की भारी कटौती कर चुका है.

पिछली सीजन जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली थी, जबकि रनर-अप यानी उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन इस बार यह रकम आधी कर दी है. यानी आज जो भी टीम इस मुकाबले को जीतकर चैंपियन बनेगी तो उसे सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही इनाम में मिलेंगे, जो पिछली बार की उपविजेता टीम को मिलने वाली रकम से भी 2.5 करोड़ रुपये कम है.

बीते सीजन मुंबई की टीम ने चैंपियन का ताज पहना था, जिसे ट्रॉफी के साथ-साथ 20 करोड़ रुपये इनाम में मिले, जबकि उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार हारने वाली टीम को 10 करोड़ रुपये की जगह 6.25 करोड़ रुपये इनाम में मिलेंगे. 25 करोड़ रुपये में से बाकी की बची राशि (8.75 करोड़ रुपये) को नंबर 3 और नंबर 4 की टीम में बांटा जाएगा.

इस सीजन मार्च में ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि इस बार चैंपियन और रनरअप टीम को इनाम की राशि आधी ही मिलेगी. देश और दुनिया में तब कोरोना वायरस की रफ्तार को चरम पर पहुंचना शुरू हुई थी. बीसीसीआई के इस फैसले पर तब लीग की आठों फ्रैंचाइजियों ने इसका विरोध किया था. फ्रैंचाइजियों ने इसे ‘अप्रत्याशित’ कदम बताया था.

TRENDING NOW

तब बीसीसीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी थी कि उसने इस सीजन आईपीएल की प्राइज मनी में 50 फीसदी की कटौती की है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के हवाले से यह रिपोर्ट पेश की थी. इससे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों में 50 करोड़ रुपये की रकम को चारों टीमों में बांटा जाता था.