×

IPL 2025: KKR vs RCB- हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी, 17 साल बाद यह अनोखा मुकाबला!

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड कैसा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Mar 21, 2025, 01:53 PM (IST)
Edited: Mar 21, 2025, 01:54 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. 22 मार्च शनिवार से इस लीग की शुरुआत हो रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल मिलाकर तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं बेंगलुरु की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है और एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. कोलकाता ने 2024 की ट्रॉफी भी जीती थी.

हम देखते हैं कि इन दोनों टीमों का हेड-टू-हेड में कैसा है रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक आईपीएल के 17 सीजन में कुल 34 मैच खेले गए हैं. इसमें से 20 मैच कोलकाता ने और 14 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं. यानी यहां कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है. आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब केकेआर और आरसीबी की टीमें सीजन का पहला मैच खेलेंगी. इससे पहले सिर्फ 2008 यानी पहले सीजन में ही इन दोनों के बीच सीजन ओपनर खेला गया था. इसमें केकेआर ने जीत हासिल की थी.

KKR vs RCB IPL रिकॉर्ड

KKR का RCB के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर: 222/6, IPL 2024, ईडन गार्डंस

RCB का KKR के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर: 221, IPL 2024, ईडन गार्डंस

KKR का RCB के खिलाफ सबसे कम स्कोर: 84/8, IPL 2020, अबु धाबी

RCB का KKR के खिलाफ सबसे कम स्कोर: 49 ऑल आउट, IPL 2017, ईडन गार्डंस

TRENDING NOW

ईडन गार्डंस पर कैसा है केकेआर का रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डंस पर 88 मैच खेले हैं. इसमें से 52 में उन्हें जीत मिली है. टीम को इस मैदान पर खेले 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2024 के दौरान, केकेआर ने यहां कमाल का खेल दिखाया था. टीम ने 7 में से पांच मैच जीते थे.