×

स्‍मृति मंधाना बोलीं- महिला आईपीएल में होनी चाहिए 5-6 टीमें

बीते दो साल से आईपीएल के दौरान महिलाओं के लिए विशेष टी20 मैच कराए जा रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 16, 2020 9:23 AM IST

भारत की क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का मानना है कि महिला टीम 2017 विश्व कप के बाद से काफी बेहतर हुई है और आईपीएल (IPL 2020) की तरह का कोई टूर्नामेंट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बीच के अंतर को पाटने के लिए मुफीद रहेगा।

भारतीय महिला टीम ने 2017 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और तब से वह लगातार आईसीसी के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस साल महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। मंधाना ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द दूसरा’ पर बात करते हुए कहा, “भारत में महिला क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, खासकर घरेलू सर्केट में।”

‘मैच की स्थिति को समझना महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी ताकत’

उन्होंने कहा, “लेकिन, अभी भी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सर्केट में अंतर है जो मुझे लगता है कि 2-3 साल में भरा जाएगा।”

बीसीसीआई बीते दो साल से आईपीएल से ठीक पहले कुछ महिला टी20 मैचों का आयोजन करती है और मंधाना को लगता है कि पांच-छह टीमों के महिला आईपीएल को लाने का यह सही समय है।

TRENDING NOW

मंधाना ने कहा, “मुझे भरोसा है कि एक-दो साल में आईपीएल की तरह के काफी मैच होंगे। पांच-छह टीमों का महिला आईपीएल भारतीय महिला क्रिकेट के लिए काफी अच्छा रहेगा, खासकर विश्व कप के लिहाज से।”