×

जहीर खान ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत करने की दी सलाह

मुंबई ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, वेस्टइंडीज के शेरफेने रदरफोर्ड और स्थानीय पेसर धवल कुलकर्णी को ट्रेड किया है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 18, 2019 2:30 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर खान को लगता है कि आगामी सीजन में मुंबई को गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत करने की जरूरत है.

किताब बेचने के लिए बेन स्टोक्स कर रहे डेविड वॉर्नर के नाम का इस्तेमाल: टिम पेन

जहीर ने कहा कि यही बात ट्रेड के दौरान भी दिखाई दी. बाएं हाथ के पूर्व पेसर ने कहा कि चीजें बदली हैं, इसलिए आने वाला सीजन अलग होगा.

चार बार की चैंपियन मुंबई ने अपनी कोर टीम को रिटेन किया है, जिसमें श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम भी शामिल है. टीम ने कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, वेस्टइंडीज के शेरफेने रदरफोर्ड और मुंबई के ही रहने वाले धवल कुलकर्णी को टीम ने ट्रैड किया है. जहीर ने एक वीडियों में कहा, ‘टीम का कोर स्थिर है और अनुभवी भी. यह साल अलग होने वाला है.’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 रन बनाकर जीता मैच, T20 सीरीज में 4-0 से आगे

उन्होंने कहा, ‘चोट के कारण हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं. हार्दिक पांड्या की पीठ में चोट है. जसप्रीत बुमराह भी पीठ में चोट के कारण बाहर हैं और जेसन बेहरनडोर्फ भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. यह एक चिंता थी जो ट्रेड में भी नजर आई है. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेड किया गया.’

उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि हमें गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है इसलिए हमने दिल्ली और राजस्थान से ट्रेड किया.’  गौरतलब हैै आईपीएल के अगले एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी.

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)