Advertisement

प्रज्ञान ओज्ञा की नजर में ये चार टीमें बनाएंगी प्‍लेऑफ में जगह, बताया कारण

मुंबई की टीम पहले ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है.

प्रज्ञान ओज्ञा की नजर में ये चार टीमें बनाएंगी प्‍लेऑफ में जगह, बताया कारण
Updated: October 31, 2020 8:23 PM IST | Edited By: India.com Staff

आईपीएल (IPL 2020) अब धीरे-धीरे अपने अंतिम दौर पर पहुंचने लगा है. लीग स्‍तर के मुकाबले खत्‍म होने वाले हैं. ऐसे में कौन सी चार टीमें प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करेंगी इसे लेकर सवाल अभी भी बना हुआ है. भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने अपनी प्‍लेऑफ की चार टीमों के नाम बनाए.

स्‍पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा ने कहा, “जैसा मैं पहले भी कहता रहा हूं कि जहां तक आईपीएल का सवाल है ये सीजन काफी अजीब रहा है. लिहाजा मैं अपने क्रिकेट वाले दिमाग से नहीं जाना चाहूंगा. मैं प्‍लेऑफ की चार टीमों को अपनी भावनाओं के साथ चुनुंगा. मैं चाहता हूं कि हमारे भारतीय कप्‍तान अच्‍छा प्रदर्शन करें.”

“लिहाजा ऐसे में मुंबई तो प्‍लेऑफ में जगह बना चुकी है. अब कीरोन पोलर्ड टीम को लीड कर रहे हैं लेकिन रोहित ही कप्‍तान हैं. इसके बाद में श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स, विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्‍स इलेवन पंजाब को प्‍लेऑफ में देखना चाहूंगा.”

बता दें कि मुंबई के हाथों आठ विकेट से हार के बाद दिल्‍ली कैपिल्‍स की टीम करो या मरो की स्थिति में आ गई है. उसे प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में बैंगलोर के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा. वहीं, बैगलोर के पास आज हैदराबाद और दिल्‍ली के खिलाफ मैच में से एक मुकाबले को जीतना होगा. पंजाब की बात की जाए तो उसे प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतन के साथ-साथ अन्‍य टीमो के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement