×

मुंबई से मैच स्थानांतरित करना दीर्घकालिक हल नहीं: महेंद्र सिंह धोनी

एम एस धोनी की टीम मुंबई में खेला गया अपना पहला मैच जीत चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 10, 2016 11:03 PM IST

एम एस धोनी © Getty Images
एम एस धोनी © Getty Images

महेंद्र सिंह की अगुआई में आईपीएल में पहली बार शिरकत करने वाली टीम पुणे सुपरजाइंट्स ने अपने पहली ही मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की है। धोनी को रविवार को लावा मोबाइल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया और वह जल्दी ही इस ब्रांड के मार्केटिंग कैंपेन और अन्य चीजों में शिरकत करते नजर आएंगे। जैसा कि महाराष्ट्र में सूखे की हालातों को देखते हुए मुंबई में खेले जाने वाले बाकी आईपीएल के मैचों को दूसरे शहरों में स्थानांतरित किया जा रहा है तो इस संबंध में महेंद्र सिंह धोनी ने अलग तरह की प्रतिक्रिया देकर लोगों को चौंका दिया है। जब धोनी से पूछा  गया कि इस संबंध में आपकी राय क्या है तो उन्होंने कहा, “अगर आप देखें, तो ये सभी सवाल सुनने में अच्छे लगते हैं, मुझे लगता है कि हमारे लिए ये जरूरी है कि हम इस समस्या का कोई बड़ा हल ढूंढे जो हमारे लिए लंबे समय के लिए मददगार साबित हो सके। चाहे आईपीएल मैच 5, 6 या 7 ना हों, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे कोई ज्यादा फर्क पड़ेगा।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हमें एक ऐसे हल को ढूंढना होगा जो लंबे समय तक चल सके। हमें इस बात को निश्चित करना होगा कि पानी उन क्षेत्रों में पहुंचे जहां पानी की कमी है। मैंने टीवी पर जो देखा है, वहां कुछ बांध ऐसे हैं जहां केवल एक या दो प्रतिशत ही पानी बचा है। इसलिए हमें इसका दीर्घकालिक समाधान ढूंढना होगा।” महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम नो पहले मैच में ऑलराऊंडर्स प्रदर्शन दिखाया था और अजिंक्य रहाणे की 42 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी की बदौलत धोनी की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 9 विकेट  से एक बड़ी जीत दर्ज की।