×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एम एस धोनी पर उठाए ललित मोदी ने सवाल?

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने इंडिया सीमेंट्स के साथ धोनी का नियुक्ति पत्र इंस्टग्राम पर अपलोड कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: May 08, 2017, 05:12 PM (IST)
Edited: May 08, 2017, 05:25 PM (IST)

आईपीएल के पहले चेयरमैन है ललित मोदी © Getty Images
आईपीएल के पहले चेयरमैन है ललित मोदी © Getty Images

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निशाना बनाकर बीसीसीआई पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। दरअसल ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इंडिया सीमेंट्स के के साथ धोनी का नियुक्ति पत्र अपलोड किया है। इस तीन पेज के पत्र में ये साफ लिखा है कि धोनी को इंडिया सीमेंट्स के चेन्नई ऑफिस में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर नियुक्त किया गया था। साथ ही इस पत्र में धोनी की आय भी दर्ज है। बीसीसीआई के ग्रेड ए श्रेणी के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की मासिक आय केवल 43,000 रुपए लिखी गई है।


इस पत्र के साथ ललित मोदी ने पूर्व बीसीसीआई अधिकारी एन श्रीनिवासन, राजीव शुक्ला और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तस्वीरें भी पोस्ट की है। मोदी ने इस पोस्ट के जरिए श्रीनिवासन पर आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, “ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है। बीसीसीआई के पुराने रक्षकों द्वारा लगातार नियमों की अवमाननाएं की जाती रही हैं लेकिन जो मुझे सबसे अजीब लगा वह एम एस धोनी का ये नियुक्ति पत्र है। आखिर क्यों? 100 करोड़ रुपए कमाने वाला वह श्रीनिवासन का कर्मचारी बनने के लिए क्यों तैयार होगा। मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि ऐसे कई और अनुबंध होंगे।” [ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में गौतम गंभीर के ना होने से ‘भड़क’ गए फैंस?]

TRENDING NOW

मोदी का यह पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। ललित मोदी जो कि इस समय देश के बाहर हैं अक्सर बीसीसीआई पर इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को भी इस विवाद में घसीट लिया।