×

ईरानी कप: पहले दिन गुजरात ने बनाए 300 रन

चिराग गांधी अभी भी 136 रन बनाकर खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - January 20, 2017 5:50 PM IST

Irani Cup

मुंबई। पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात ने ईरानी कप में शेष भारत के साथ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार की समाप्ति तक आठ विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं। गुजरात को संकट से उबारने वाले चिराग गांधी (नाबाद 136) विकेट पर जमे हुए हैं। उनके साथ हार्दिक पटेल नौ रन बनाकर खड़े हैं। गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत खराब रही। समित गोहेल को पंकज सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा करा गुजरात को पहला झटका दिया। इसके बाद प्रियांक पांचाल (30) और ध्रुव रावल (39) ने टीम को पचास का आंकड़ा पार कराया। 55 के कुल स्कोर पर पांचाल भी पवेलियन लौट गए थे। रणजी ट्ऱॉफी के फाइनल में शतक जड़ अपनी टीम को पहली बार खिताब दिलाने वाले कप्तान पार्थिव पटेल (11) कुछ खास नहीं कर पाए और 81 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो कर पवेलियन लौट गए। एक रन बाद रावल भी अपना विकेट गंवा चुके थे।  ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी वनडे में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

TRENDING NOW

पूरे रणजी सत्र में टीम को कई बार संकट से उबारने वाले मनप्रीत जुनेजा (47) ने एक बार फिर अहम समय पर अपने पांव जमाए। उन्होंने चिराग के साथ पांचवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। 90 गेंदों में सात चौके मारने वाले मनप्रीत हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 191 के कुल स्कोर पर अखिल हेरवाडकर की गेंद पर शेष भारत के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने एकस्ट्रा कवर पर उनका अच्छा कैच लपका। गांधी ने इसके बाद करण पटेल (13) के साथ 40 रन जोड़े। मोहित थडानी और चिंतन गाजा ने क्रमश: चार और नौ रनों का ही योगदान द सके। हार्दिक ने गांधी का अच्छा साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक विकेट पर खड़े रहे। दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। गांधी ने अभी तक अपनी पारी में 159 गेंदें खेलते हुए 18 चौके और एक छक्का लगाया है। शेष भारत की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने चार और पंकज ने तीन विकेट लिए। एक विकेट हेरवाडकर को मिला।