×

टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान

आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 21, 2018 9:05 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी-20 इंटरनेशनल मैचों सीरीज के लिए क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी 14 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्‍ड की तीसरे रैंक की टीम भारत डबलिन में 27 और 29 जून को दो मैच खेलेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-vs-australia-4th-odi-adil-rashid-becomes-englands-most-successful-spinner-in-odi-721631″][/link-to-post]

शुक्रवार को खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं जबकि बुधवार को होने वाले मैच के कुछ ही टिकट बचे हैं। टीम घोषित करने के बाद क्रिकेट आयरलैंड के नेशनल सेलेक्‍टर्स के चेयरमैन एंड्रयू व्‍हाइट ने कहा, ‘ सेलेक्‍टर्स ने संतुलित टीम का चयन किया है। जिसमें अनुभव और युवाओं का मिश्रण है। हमारी नजर भविष्‍य पर है।

टीम की कमान गैरी विल्‍सन संभालेंगे। आयरलैंड ने हाल में टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था। पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड की टीम इस समय नीदरलैंडस में टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में उसका अब तक प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलने के बाद इंग्‍लैैंड से 3 जुलाई से सीरीज खेलेेेेगी जहां उसे  तीन टी-20, तीन वनडे और पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।
आयरलैंड की 14 सदस्‍यीय टीम इस प्रकार है : 

TRENDING NOW

गैरी विल्‍सन (कप्‍तान), एंड्रयू बालबिर्नी, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटल, एंड्रयू मैब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्‍ड, स्‍टुअर्ट पॉयन्‍टर, बॉयड रैंकिन, जेम्‍स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्‍टर्लिंग और स्‍टअर्ट थॉम्‍प्‍सन।