This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Boyd Rankin ने लिया संन्यास, 2 देशों के लिए खेल चुके थे तीनों फॉर्मेट
बॉयड रैंकिन उन 15 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेले हैं.
Written by India.com Staff
Last Updated on - May 21, 2021 8:41 PM IST

बॉयड रैंकिन (Boyd Rankin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दो देशों इंग्लैंड और आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. इस तेज गेंदबाज ने 2003 में आयरलैंड के लिए पदार्पण किया था और उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 2020 में ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 2013-14 एशेज टेस्ट मैच के अलावा सात एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं. आयरलैंड को 2017 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद वह वापस अपने देश लौट गये. उन्होंने कुल तीन टेस्ट, 75 एकदिवसीय और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
बॉयड रैंकिन ने बयान जारी कर बताया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना हमेशा कठिन होता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस कदम के लिए यह सही समय है. मैंने 2003 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेलते हुए इसे अपना तन तथा मन देने के साथ खेल के हर पल का लुत्फ उठाया है.’’
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं आयरलैंड के लिए इतना खेलूंगा. कई विश्व कप में खेलने के साथ दुनिया की यात्रा करना और आयरिश जर्सी को पहनना कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.’’
☘️ Ireland paceman @boydrankin has announced his retirement from international cricket.
He was one of the eleven players to have represented Ireland in their first-ever Test match, against Pakistan. pic.twitter.com/qXOB4g32vG
— ICC (@ICC) May 21, 2021
रैंकिन उन 15 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेले हैं. लंबे समय तक इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘काउंटी क्रिकेट में भी एक लंबा करियर बनाना विशेष रूप से वारविकशर के साथ 11 साल के कार्यकाल का मैं बहुत आभारी हूं. इस दौरान काउंटी चैंपियनशिप, दो बार 50 ओवर की प्रतियोगिता और 2014 में टी 20 ब्लास्ट को जीतना बहुत खास था.’’
TRENDING NOW
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा सबसे अच्छा खिलाड़ी बनने और शीर्ष स्तर पर खेलने का प्रयास करता था. ऐसे समय में जब आयरलैंड को टेस्ट दर्जा नहीं मिला था तब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना बहुत गर्व का क्षण था. मुझे उन सभी खिलाड़ियों की कमी खलेगी जिनके साथ मैंने सबसे अधिक खेला और उस दौरान जीत का लुत्फ उठाया.’’