×

वर्ल्‍ड कप से पहले वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश की मेजबानी करेगा आयरलैंड

ट्राई सीरीज की शुरुआत 5 मई से होगी। फाइनल मुकाबला 17 मई को डबलिन में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 22, 2019, 01:48 PM (IST)
Edited: Mar 22, 2019, 01:48 PM (IST)

आयरलैंड आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2019 से पहले मई में वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश की मेजबानी करेगा। तीनों टीमों के बीच ट्राई सीरीज खेली जाएगी।

पढ़ें: डरहम क्लब के कप्तान बने कैमरून बैनक्रॉफ्ट

इस टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन लीग के तहत होगा। ट्राई सीरीज की शुरुआत 5 मई से होगी जबकि खिताबी मुकाबला 17 मई को डबलिन में खेला जाएगा।

वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश की टीम इस ट्राई सीरीज को वर्ल्‍ड कप से पहले खुद के लिए अंतिम तैयारी के रूप में देख रही हैं। वर्ल्‍ड कप का आयोजन 30 मई से इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में होगा। बांग्‍लादेश की टीम विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को करेगी।

पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्‍टइंडीज के कुछ खिलाड़ी उस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे होंगे। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, ओशाने थॉमस और निकोलस पूरन शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें एडिशन में खेलेंगे।

TRENDING NOW

उपरोक्‍त खिलाड़ी उस वक्‍ट नेशनल टीम में चयन के लिए उपलब्‍ध होंगे जब उनकी फ्रेंचाइजी प्‍लेऑफ में जगह बनाने में असफल होंगी।