This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BAN v IRE: बांग्लादेश की धरती पर आयरिश बल्लेबाज ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में ठोका शतक
केविन ओ'ब्रायन के बाद लोर्कन टकर टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे आयरिश बल्लेबाज बन गए हैं।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 6, 2023 4:30 PM IST

आयरलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज लोर्कन टकर ने इतिहास रच दिया है. टकर ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में तीसरे दिन शानदार शतक जड़ दिया. इस तरह वह पुरुषों के डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले दुनिया छठे विकेटकीपर बन गए. यही नहीं, दूसरी पारी में ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं.
टकर से पहले डेब्यू टेस्ट में श्रीलंका के रोमेश कालूवितर्णा,श्रीलंका के ब्रेंडन कुरुप्पु, इंग्लैंड के मैट प्रायर व बेन फॉक्स और टॉम ब्लंडेल शतक लगा चुके हैं. केविन ओ’ब्रायन के बाद टकर टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे आयरिश बल्लेबाज बन गए हैं।
A masterful knock comes to an end.
Tucker goes but the partnership of 111 is Ireland’s second best-ever in Tests ?
The score is now 234-7 and we lead by 79 runs.
WATCH: https://t.co/OGvlmk7p08
SCORE: https://t.co/epQHAclj0P#BackingGreen ☘️? #BANvIRE pic.twitter.com/ZjWnPRyEW9— Cricket Ireland (@cricketireland) April 6, 2023
TRENDING NOW
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की बात की जाए तो मेजबान बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुश्फिकुर रहीम ने 126 और शाकिब अल हसन ने 87 रनों की पारी खेली. वहीं, मेहदी हसन मिराज ने 55 रन बनाए. इसके जवाब में मेहमान आयरलैंड की टीम 214 रनों पर ढेर हो गई. हैरी टकर इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने पहली पारी में पचासा जड़ा. आयरलैंड की दूसरी पारी की बात की जाए तो टीम ने 8 विकेट खोकर 108 ओवरों में 282 रन बना लिए हैं. आयरलैंड के पास 127 रनों की लीड हो गई है.