×

Israel-Palestine संघर्ष पर आपस में भिड़े इरफान पठान-कंगना रनौत, एक-दूजे पर लगाए आरोप

इरफान पठान ने फिलस्तीन का समर्थन करते हुए कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसके बाद मामला गर्माने लगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 13, 2021 3:23 PM IST

इजराइल-फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष जारी है. हमास के नए हवाई हमले से Israel-Palestine के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है. दोनों ओर से रॉकेट हमले जारी हैं. साल 1966 के बाद लोद शहर में पहली बार पूरी तरह से इमरजेंसी लगाई गई है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कुछ दिन पहले एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और इरफान आमने-सामने हैं.

दरअसल इरफान पठान ने लिखा, “अगर आपमें जरा सी भी मानवता है तो आप जो फिलिस्तीन में हो रहा है उसका समर्थन नहीं करेंगे.”

केराकत विधानसभा (जौनपुर) के एमएलए दिनेश चौधरी ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, “इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है, लेकिन खुद के देश मे बंगाल पर ट्वीट नही डाल पाए.”

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ट्वीट को शेयर किया है.

इसके जवाब में इरफान पठान ने लिखा, “मेरे सभी ट्वीट मानवता या देशवासियों के लिए होते हैं. इसमें उस आदमी का नजरिया होता है, जिसने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है. दूसरी ओर मुझे कंगना, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और कुछ ऐसे लोग, जिनके पेड अकाउंट से सिर्फ नफरत फैलाई जाती है, से सुनना पड़ता है.”